scriptपत्रकार डोंग युयु को चीन की सजा पर बोला अमेरिका, कहा तुरंत रिहा करे चीन | America condemned China punishment to journalist Dong Yuyu | Patrika News
विदेश

पत्रकार डोंग युयु को चीन की सजा पर बोला अमेरिका, कहा तुरंत रिहा करे चीन

62 वर्षीय वरिष्ठ चीनी पत्रकार डोंग युयु को फरवरी 2022 में बीजिंग में एक जापानी राजनयिक के साथ दोपहर का भोजन करते समय गिरफ़्तार किया गया था। तब से चीन की गिरफ्त में हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 05:16 pm

Jyoti Sharma

America condemned China punishment to journalist Dong Yuyu

America condemned China punishment to journalist Dong Yuyu

अमेरिका ने जासूसी के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार डोंग युयु को 7 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के चीन के फैसले की निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी और आज की सजा चीन की विफलता को उजागर करती है जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की आजादी का अधिकार है। 

बिना शर्त हो रिहाई- अमेरिका

अमेरिका ने डोंग की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। अमेरिका ने कहा कि हम एक वरिष्ठ पत्रकार और संपादक के रूप में डोंग के काम का जश्न मनाते हैं, साथ ही अमेरिका-चीन के लोगों के बीच संबंधों में उनके योगदान का भी जश्न मनाते हैं। 
बता दें कि चीन की अदालत ने एक प्रमुख कम्युनिस्ट पार्टी के अख़बार के एक उच्च पदस्थ संपादक और स्तंभकार को जासूसी के आरोप में 7 साल की जेल की सज़ा सुनाई है। 62 वर्षीय वरिष्ठ चीनी पत्रकार डोंग युयु को फरवरी 2022 में बीजिंग में एक जापानी राजनयिक के साथ दोपहर का भोजन करते समय गिरफ़्तार किया गया था। डोंग अपने काम के सिलसिले में विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों से मिलते थे। उनके कुछ लेखन में पार्टी के चीनी इतिहास की आलोचना की गई थी। 

Hindi News / world / पत्रकार डोंग युयु को चीन की सजा पर बोला अमेरिका, कहा तुरंत रिहा करे चीन

ट्रेंडिंग वीडियो