यमन में हुई मौत
बतरफी की मौत यमन में हुई। बतरफी यमन में ही आतंकी संगठन का मीडिया नेटवर्क देखता था और वहीं रहते हुए उसकी मौत हो गई। अल-कायदा के यमन में एक्टिव संगठन की तरफ से रविवार, 10 मार्च को ही इस बारे में जानकारी दी गई।
किस वजह से हुई मौत?
अलकायदा ने बतरफी की मौत का तो खुलासा किया, पर मौत की वजह के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी।
कौन लेगा बतरफी की जगह?
अलकायदा ने इस बारे में भी जानकारी दी कि यमन में बतरफी की ज़िम्मेदारी और जगह कौन लेगा। इस काम के लिए साद बिन अतेफ अल-अवलाकी को चुना गया है।
अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर्स
का इनाम बतरफी कितना खूंखार था, इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अमेरिका ने उसपर 50 लाख डॉलर्स का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं यमन में अलकायदा के नए नेता अल-अवलाकी पर भी अमेरिका ने 60 लाख डॉलर्स का इनाम घोषित किया हुआ है।