पहले भी जाहिर कर चुके हैं इच्छा
फिलहाल ग्रीनलैंड नॉर्थ अमेरिकी आइलैंड का हिस्सा होते हुए डेनमार्क के नियंत्रण में एक स्वायत्त शासी आइलैंड है। ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने की ट्रंप की यह इच्छा नई नहीं है। अपने पहले कार्यकाल में भी ट्रंप यह इच्छा जता चुके हैं।
ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं
पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने के बयान की डेनमार्क के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन (Mette Frederiksen) ने कहा था कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है। फ्रेडरिकसन ने कहा था कि ग्रीनलैंड डेनिश नहीं है। ग्रीनलैंड ग्रीनलैंड का है। प्रस्तावित ग्रीनलैंड सौदे पर फ्रेडरिक्सन की टिप्पणी के कारण ट्रंप ने डेनमार्क में उनके साथ बैठक रद्द कर दी थी।