सूखे का पशुपालकों और उनके जानवरों पर कैसे पड़ रहा है असर?
अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में सूखे की समस्या सबसे ज़्याद देखने को मिल रही है। इस वजह से प्रांत के पशुपालक और उनके जानवरों के सामने काफी परेशानी आ रही है। सूखे की वजह से जानवरों के लिए चारा मिलने में काफी परेशानी हो रही है। चारे की कमी के अलावा जानवरों में बीमारियाँ भी हो रही हैं और इस वजह से अफगानिस्तान में पशुधन पालन में समस्या आ रही है।
इंग्लैंड के होल्मफील्ड गांव में लोगों में डर का माहौल, अजीब सी आवाज़ है वजह
जानवरों को पालना हो रहा है मुश्किल सूखे की वजह से पशुपालकों का जानवरों को पालना मुश्किल हो रहा है। पहले चारा आसानी से मिल जाता था, पर अब चारे की वजह से पशुधन पालन व्यवसाय काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जो पशुपालक पहले ढेरों जानवर पालते थे, अब वो ज़्यादा जानवरों के लिए चारा जुटाने में असमर्थ हैं। ऐसे में उन्हें जानवरों में से कई जानवर बेचने पड़ रहे हैं। चारे की कमी की वजह से कई पशुपालकों को तो अपने जानवरों को सिर्फ पानी पिलाकर काम चलना पड़ रहा है। इन सब वजहों से पशुपालकों की कमाई पर भी असर पड़ रहा है। पशुपालक इसकी शिकायत भी कर रहे हैं, पर इसका कुछ फायदा नहीं हो रहा।
पशुपालक और जानवर दोनों परेशान
अफगानिस्तान में जहाँ-जहाँ सूखा पड़ रहा है, वहाँ चारे की कमी की वजह से पैदा हुई स्थिति को आसान शब्दों में बयां किया जाए, तो पशुपालक और जानवर दोनों ही परेशान हैं।