2 दिन में 700 लोगों की मौत
4 और 5 नवंबर को सूडान की आर्मी और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच हुई हिंसा में करीब 700 लोगों की मौत हो गई। यह जंग वेस्ट दार्फूर (West Darfur) में हुई और इसी जगह 700 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
100 लोग घायल और 300 लापता
सूडान की आर्मी और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच 4 और 5 नवंबर को वेस्ट दार्फूर में हुई हिंसा के चलते करीब 100 लोग घायल भी हो गए। साथ ही करीब 300 लोग लापता हो गए।