scriptअमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ गर्भपात के अधिकार पर होगा जनमत संग्रह | abortion rights, immigration policy, Donald Trump, Kamala Harris, referendum | Patrika News
विदेश

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ गर्भपात के अधिकार पर होगा जनमत संग्रह

2024 U.S. Presidential Election: अमरीका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस बार दो घरेलू मुद्दे गर्भपात का अधिकार और माइग्रेंट नीति (immigration policy) सबसे अहम साबित हो रहे हैं। वहीं, विदेश नीति के मसले पर यूक्रेन युद्ध और गाजा संकट सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है। गर्भपात के अधिकार (abortion […]

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 12:15 pm

M I Zahir

Donald Trump and Kamala Harris

Donald Trump and Kamala Harris

2024 U.S. Presidential Election: अमरीका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस बार दो घरेलू मुद्दे गर्भपात का अधिकार और माइग्रेंट नीति (immigration policy) सबसे अहम साबित हो रहे हैं। वहीं, विदेश नीति के मसले पर यूक्रेन युद्ध और गाजा संकट सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है। गर्भपात के अधिकार (abortion rights) का मुद्दा इसलिए भी बहुत अहम हो गया है, क्योंकि 2022 में अमरीकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गर्भपात तक पहुंच की संघीय गारंटी खत्म करने के बाद से यह पहले राष्ट्रपति चुनाव हैं। इसके मद्देनजर, अमरीका के 10 राज्यों में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान (2024 U.S. Presidential Election) के साथ मतदाता एक ही मतपत्र पर गर्भपात के अधिकार विषय पर जनमत संग्रह (referendum) में भी हिस्सा लेंगे। यह पहला मौका है जब एक साथ 10 अमरीकी राज्य अमरीका के 50 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं को सीधे प्रभावित करने वाले मुद्दे पर मतदान करेंगे। यह मुद्दा संवैधानिक पहलू से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि गर्भपात का अधिकार व्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता का मामला है, जिसे अमरीकी संविधान में चौदहवें संशोधन के जरिए संरक्षित किया गया है। उधर, चुनावों से तीन सप्ताह पहले पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रवासियों पर अब तक सबसे बड़ा हमला बोला है।

अपने देश को ‘वेनेजुएला संक्रमण’ से साफ करना होगा

ट्रंप ने अमरीकी राज्य कोलोरोडो के ऑरोरा में एक रैली में प्रवासियों विरोधी भाषण देते हुए डेमोक्रेट पार्टी पर जमकर हमला बोला है। डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले प्रांत कोलोरोडो में ट्रंप ने कहा कि प्रवासियों ने ऑरोरा पर, आक्रमण करके उसे जीत लिया है। ट्रंप ने कहा, यह शहर वेनेज़ुएला से संक्रमित हो चुका है और अब हमें अपने देश को साफ करना होगा। ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कचरा और प्रवासियों को जानवर तथा असभ्य कह कर भी संबोधित किया।

कमला गंवा रही बढ़त, बढ़ रहे ट्रंप के जीत के आसार

अमरीका के अहम राजनीतिक समचार पत्र द हिल और डिसीजन डेस्क के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, चुनाव के करीब आने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ( Kamala Harris) के बीच प्रतिस्पर्धा कड़ी होती जा रही है। सितंबर में कमला हैरिस को राष्ट्रीय स्तर पर 56 फीसदी तक समर्थन हासिल हो रहा था जो कि अब गिर कर 51 फीसदी ही रहा गया है। जबकि डोलाल्ड ट्रंप को करीब 49 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है। इसी तरह का ट्रेंड अन्य समाचार पत्रों जैसे यूएसए टूडे और न्यूयॉर्क टाइम्स में भी देखने का मिल रहा है। इतना ही नहीं, समाचार पत्र ने तो चेतावनी देते हुए यहां तक कहा है कि अगर हैरिस इसी तरह से बढ़त गंवाती रहीं तो ट्रंप आगामी चुनाव लगभग 295 इलेक्टोलर वोट हासिल कर जीत सकते हैं।

ट्रंप बांट रहे चीनी बाइबल

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जिस ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ बाइबल को अपनी रैलियों में बांट रहे हैं, वो चीन में प्रिंट हुई है। एपी की ओर से प्राप्त वैश्विक व्यापार रिकॉर्ड से पता चलता है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार की ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ बाइबिल की लगभग 120,000 प्रतियां फरवरी के प्रारंभ और मार्च के अंत के बीच चीन के पूर्वी शहर हांग्जो से अमरीका भेजी गईं।

कमला मुस्लिम-अरबों को लुभाने में जुटीं

गाजा और लेबनान में युद्ध छेड़ने के दौरान इजरायल को अटूट समर्थन का दावा करने के बावजूद कमला हैरिस अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले अमरीका में अरब और मुस्लिम समुदायों में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी उप राष्ट्रपति और उनकी टीम ने अरब और मुस्लिम ‘समुदाय के नेताओं’ के साथ बैठकें की हैं। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी से संबद्ध मुस्लिम व्यक्तियों और समूहों से समर्थन भी प्राप्त हुआ है।

हैरिस ने जारी की मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को अपनी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट भी जारी की। इसमें कहा गया कि उनका स्वास्थ्य ‘बहुत अच्छा’ है और नवंबर में निर्वाचित होने पर राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक शारीरिक और मानसिक सक्रियता, सजगता मौजूद है।

फिलहाल हैरिस को बढ़त, पर ट्रंप नहीं पीछे

सभी सर्वेक्षणों का औसत
उम्मीदवार समर्थन
कमला हैरिस 48.5%
डॉनल्ड ट्रंप 46%
स्विंग राज्यों में स्थिति
राज्य हैरिस ट्रंप
पेंसिल्वेनिया 47.9% 47.5%
विस्कॉन्सिन 47.9 47.3
नेवादा 47.6 47.1
मिशिगन 47.7 47.0
जॉर्जिया 47.3 48.2
नॉर्थ कैरोलिना 47.3 48.2
स्रोत – प्रोजेक्ट फाइव थर्टी एट

Hindi News / world / अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ गर्भपात के अधिकार पर होगा जनमत संग्रह

ट्रेंडिंग वीडियो