मदर्स मिल्क बैंक के जरिए मिलता है दूंधमुंहे बच्चे को दूध
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ओगलेट्री ने दूध नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक को दान किया। मिल्क बैंक के मुताबिक एक लीटर स्तन दूध समय से पहले जन्म लेने वाले 11 बच्चों को पोषण दे सकता है। ओगलेट्री के दान ने अब तक करीब 3.50 लाख दुधमुंहे बच्चों की मदद की है। मिल्क बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि दुनिया में कई महिलाएं प्रसव के बाद दूध नहीं बनने की समस्या से जूझ रही होती हैं। स्तन दूध दान कई शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।14 साल पहले शुरू किया था सिलसिला
ओगलेट्री ने 2010 में अपने पहले बेटे के जन्म के बाद दूध दान करना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म के समय सामान्य महिलाओं के मुकाबले ज्यादा दूध बन रहा था। पहले वह दूध फेंक देती थीं। अस्पताल की एक नर्स ने उन्हें दूध दान के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने दान का सिलसिला शुरू किया। बच्चे के जन्म से छह महीने तक स्तन दूध जरूरी है क्योंकि इसमें प्रचुर पोषक तत्व होते हैं।अमीर नहीं ओगलेट्री लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा
ओगलेट्री तीन बच्चों की मां हैं। उनका कहना है, ‘मैं ज्यादा अमीर नहीं हूं पर मेरा दिल बड़ा है। समाज सेवा के कामों के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती क्योंकि मुझे परिवार का भरण-पोषण करना है। मैं समाज सेवा के तौर पर दूध दान करना बेहतर विकल्प लगा।’ वह मिल्क बैंक के अलावा कई बार अपनी ऐसी सहेलियों को भी दूध दान कर चुकी हैं जिन्हें बच्चा पैदा करने के बाद स्तन से दूध नहीं उतर रहा था।यह भी पढ़ें – ‘PM मोदी ने अमित शाह से कहा था किसानों पर गोली नहीं चलनी चाहिए’, पंजाब के इस BJP नेता ने किया दावा