भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक सीरिया में फंसे हुए लोगों की ये निकासी दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावासों की सुरक्षा स्थिति के आकलन और सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों के अनुरोध पर की गई थी। मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
भारतीयों के लिए जारी हुई थी एडवाइजरी
बता दें कि लगभग 4 दिन भारत ने सीरिया में फंसे भारतीयों और सीरिया की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे किसी भी जानकारी या सहायता के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973, व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध) या ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) के जरिए संपर्क में रहें। गौरतलब है कि सीरिया में स्थिति तब बिगड़ गई जब विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ना पड़ा और रूस में शरण लेनी पड़ी। इधर भारत सरकार ने इस संकट पर अपनी निगरानी जारी रखने और जरूरत पड़ने पर आगे की मदद के लिए तैयार रहने की बात कही है।