scriptSyria: लेबनान के रास्ते भारत आएंगे सीरिया में फंसे भारतीय, 75 नागरिकों को लाया गया बेरूत | 75 Indian citizens stranded in Syria evacuted to Lebanon | Patrika News
विदेश

Syria: लेबनान के रास्ते भारत आएंगे सीरिया में फंसे भारतीय, 75 नागरिकों को लाया गया बेरूत

Syria Civil War: सीरिया में छाए गृहयुद्ध के बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है। बीता रात को 75 भारतीयों को निकालकर लेबनान ले आया। जहां से अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 02:17 pm

Jyoti Sharma

75 Indian citizens stranded in Syria evacuted to Lebanon

75 Indian citizens stranded in Syria evacuted to Lebanon

Syria Civil War: सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों में से 75 लोगों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है। इन सभी को बीती रात लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में पहुंचाया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री यानी ‘ज़ायरीन’ शामिल थे। लेबनान में भारत के राजदूत नूर रहमान शेख ने बेरूत में उनका स्वागत किया। जिनमें भारतीय दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये नागरिक अब भारत के लिए उपलब्ध फ्लाइट के जरिए भारत में अपने घर लौटेंगे। 
भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक सीरिया में फंसे हुए लोगों की ये निकासी दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावासों की सुरक्षा स्थिति के आकलन और सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों के अनुरोध पर की गई थी। मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

भारतीयों के लिए जारी हुई थी एडवाइजरी

बता दें कि लगभग 4 दिन भारत ने सीरिया में फंसे भारतीयों और सीरिया की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे किसी भी जानकारी या सहायता के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973, व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध) या ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) के जरिए संपर्क में रहें।
गौरतलब है कि सीरिया में स्थिति तब बिगड़ गई जब विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ना पड़ा और रूस में शरण लेनी पड़ी। इधर भारत सरकार ने इस संकट पर अपनी निगरानी जारी रखने और जरूरत पड़ने पर आगे की मदद के लिए तैयार रहने की बात कही है।

Hindi News / world / Syria: लेबनान के रास्ते भारत आएंगे सीरिया में फंसे भारतीय, 75 नागरिकों को लाया गया बेरूत

ट्रेंडिंग वीडियो