काबुल में बस में जोर का ब्लास्ट
मंगलवार की शाम को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यात्रियों से भरी एक बस में जोर का ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में हुआ। इस बस में सभी यात्री शिया मुस्लिम थे।
7 लोगों की मौत और 20 घायल
काबुल में हुए इस बस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।
जांच हुई शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बस ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, पर इस्लामिक स्टेट पर इस घटना को अंजाम देने के शक जताया जा रहा है। इससे पहले भी इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।