इज़रायली बमबारी में 7 बंधकों की भी गई जान
इज़रायल ने मंगलवार को जबालिया के कैंप पर बमबारी करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया था। इस हमले में करीब 47 लोगों लोगों की जान भी गई। आज हमास की अल-कासम ब्रिगेड की तरफ से जानकारी दी गई कि इज़रायल के इस हमले में मरने वालों में 7 बंधक भी शामिल थे। इन बंधकों में से भी 3 विदेशी बंधक भी थे।
विदेशी बंधकों का पहला ग्रुप आज़ादी के लिए रवाना
हमास ने जानकारी देते हुए कहा था कि विदेशी बंधकों को जल्द ही आज़ाद किया जाएगा। आज विदेशी बंधकों के पहले ग्रुप को गाज़ा से रवाना कर दिया गया है। गाज़ा से इन्हें मिस्त्र (Egypt) ले जाया जाएगा और वहाँ से वो अपने देश जा सकेंगे। पहले ग्रुप के बाद जल्द ही और विदेशी बंधकों को भी आज़ाद किया जाएगा।