Bus Accident In Iran: ईरान में मंगलवार रात को एक भीषण हादसा हो गया। पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई।
नई दिल्ली•Aug 21, 2024 / 01:06 pm•
Tanay Mishra
Bus overturns in Iran
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। ऐसा ही एक हादसा ईरान (Iran) में मंगलवार रात को हुआ। ईरानी प्रांत यज़्द (Yazd) में हुआ जब पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों (Pakistani Pilgrims) को ले जा रही बस पलट गई।
35 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत
बस में 53 पाकिस्तानी तीर्थयात्री थे। बस के पलटने से 35 की मौत हो गई है। एक पाकिस्तानी रेडियो स्टेशन ने यह जानकारी साझा की है।
18 तीर्थयात्री घायल
ईरान में हुस इस बस हादसे में 18 पाकिस्तानी तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान से इराक जा रही थी बस
बस पाकिस्तान से इराक जा रही थी। ये तीर्थयात्री इराक में नजफ से कर्बला तक वार्षिक तीर्थयात्रा में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन ईरान में ही बस के साथ हादसा हो गया।
Hindi News / World / ईरान में पलटी बस, 35 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत