उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप से भी ज्यादा मामले
रिपोर्ट के मुताबिक (Child Sexual Abuse) यहां हजार में से हर नौवां व्यक्ति इस कुकृत्य में शामिल है। इसके अलावा उत्तरी अमरीका और पश्चिमी यूरोप उन दो यूनिसेफ क्षेत्रों में शामिल हैं जहां CSAM बेहद ज्यादा है। अमरीका में तो हर 9वां व्यक्ति इसमें शरीक है। जबकि कुल CSAM के मामलों पर गौर करें तो एशिया में इसके सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। रिसर्च में दावा किया गया है कि अमरीका (USA) में हर 11वें पुरुष, ब्रिटेन में 7 फीसदी पुरुष और आस्ट्रेलिया में 7.5 फीसदी पुरुषों ने ये स्वीकार किया कि वे कभी न कभी ऐसे ऑनलाइन आचरण में शामिल रहे हैं, जिसे बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार की संज्ञा दी जा सकती है।
एशिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन चाइल्ड एब्यूज
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में भी विशेष रूप से दक्षिण एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में संख्यात्मक रूप से सबसे अधिक सीएसएएम (Child Sexual Abuse) के मामले दर्ज किए गए। पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में हर 10 में से एक बच्चे ऑनलाइन सेक्सुअल आमंत्रण का सामना किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में दक्षिण एशिया से जुड़े आंकड़ों की उपलब्धता की भारी कमी है।
पूर्वी यूरोप में सर्वाधिक अनचाही तस्वीरें
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में बच्चों की अनचाही सेक्सुअल तस्वीरों और वीडियो को देखना, उनको शेयर करना और उनको लेना सबसे अधिक प्रचलन में है।
अफ्रीका में मांग ज्यादा
रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, पश्चिम अफ्रीका और मध्य अफ्रीका में बच्चों को सेक्सुअल आमंत्रण भेजना काफी ज्यादा है। यहां इंटरनेट का कम प्रचलन देखते हुए इस इलाके से इतनी ज्यादा इस तरह की गतिविधियां भविष्य के लिए चेतावनी है।
बच्चों का सेक्सुअल उत्पीड़न (आंकड़ों में)
1- हर सेकेंड बच्चों के साथ ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार का एक केस 2- अमरीका में हर नौवां व्यक्ति कर रहा बच्चों से दुर्व्यवहार 3- 8 में एक बच्चे को मिलती हैं अनचाहे सेक्सुअल तस्वीरें 4- 12.5 फीसदी बच्चों को मिलते हैं अनचाहे सेक्सुअल आमंत्रण 5- 3.5 फीसदी बच्चों ने किया सेक्सुअल फिरौती का सामना 6- बच्चों के ऑनलाइन यौनशोषण के उदाहरण 7- अनचाही सेक्सुअल तस्वीरें, वीडियो लेना और भेजना, शेयर करना
8- सेक्सटार्शन – बच्चों की सेक्सुअल छवियों के नाम पर फिरौती मांगना 9- डीपफेक के जरिए बच्चों की सेक्सुअल तस्वीरें तैयार करना 10- बच्चों के साथ ऑनलाइन यौन संवाद