यूनिवर्सिटी में गोलीबारी
लास वेगास की यूनिवर्सिटी ऑफ नेवाडा, लास वेगास (UNLV) के कैंपस में बुधवार को गोलीबारी का मामला सामने आया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शूटर की भी मौत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शूटर भी मृत्त अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार शूटर की उम्र करीब 60 साल थी। हालांकि शूटर के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
गोलीबारी की वजह का नहीं हुआ खुलासा
शूटर ने यूनिवर्सिटी ऑफ नेवाडा, लास वेगास में गोलीबारी क्यों की, इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।