मृतकों में एक सात साल की बच्ची भी
पुएब्लो रिको के सिविल डिफेंस ऑफिशियल्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतकों में एक सात साल की बच्ची भी थी। घटना के बारे में कोलंबिया के राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने दुःख व्यक्त करते हुए इसे एक दुर्भाग्यवश घटना बताया है।
फुटबॉल लीजेंड Pele जल्द लौटेंगे घर, बेटी ने बताया – तबियत है स्थिर
रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचावकर्मियों ने अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। साथ ही अन्य फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
बस ड्राइवर की समझदारी ने बचाया
सुरक्षित बचे हुए 9 लोगों में से एक ने रेडियो स्टेशन पर बात करते हुए बताया कि बस ड्राइवर की समझदारी की वजह से लैंडस्लाइड के सबसे बुरे पहलू से बस बच गई। उसने बताया कि जब लैंडस्लाइड हो रही थी, तब बस थोड़ा पीछे थी। ऐसे में बस ड्राइवर ने बस को धीमी रफ्तार में पीछे की तरफ ही रखा, जिससे बस और उसमें बैठे यात्री लैंडस्लाइड की सीधी मार से बच गई।
40 सालों में सबसे भीषण बारिश
कोलंबिया में लैंडस्लाइड का कारण भीषण बारिश है। अगस्त से बारिश का यह दौर शुरू हुआ था और सरकार के अनुसार 40 सालों में यह सबसे भीषण बारिश है। इस वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें करीब 270 लोगों की मौत हो चुकी हैं।