काकर ने कहा कि आतंकियों ने पंजाब से आने-जाने वाली गाड़ियों और बसों की जांच की और जो-जो लोद पंजाब से आए थे उन्हें चुन-चुन कर गोली मार दी। हालांकि हमला किस आतंकी संगठन ने किया है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
बता दें कि इस साल इस तरह का ये दूसरा हमला है इससे पहले बलूचिस्तान के नोश्की शहर के पास एक बस से नौ यात्रियों को उतार दिया गया था और उनके पहचान पत्र की जांच करने के बाद बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी थी ।
पिछले कुछ सालों में भी इसी तरह के हमले हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में, अज्ञात बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के केच जिले के तुर्बत में पंजाब के रहने वाले छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । सभी पीड़ित दक्षिणी पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे, जिससे पता चलता है कि उन्हें उनकी जातीय पृष्ठभूमि के कारण चुना गया था।