गाज़ा में मदद के लिए पहुंचे 137 ट्रक
यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगा है, तब से मदद के लिए 137 ट्रक गाज़ा पहुंचे हैं। इन ट्रकों में गाज़ावासियों के लिए ज़रूरत का सामान हैं।
किस पक्ष ने कितने बंधकों को किया रिहा?
युद्ध विराम के बाद से अब तक हमास 24 बंधकों को रिहा कर चुका है। इनमें 13 इज़रायली, 10 थाई (थाईलैंड निवासी) और 1 फिलिपिनो (फिलीपींस निवासी) शामिल हैं। वहीं इज़रायल ने अब तक 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा किया है।