scriptDiabetes Effects Vaginitis: महिलाओं की वैजाइना से क्या है शरीर के शुगर लेवल का संबंध, जानें यहां | diabetes effects vaginitis vaginal infection lubricants blood sugar | Patrika News
महिला स्वास्थ्य

Diabetes Effects Vaginitis: महिलाओं की वैजाइना से क्या है शरीर के शुगर लेवल का संबंध, जानें यहां

वैजाइना में घाव डायबिटीज (Diabetes) के कारण भी हो सकता है। जी हां हम आपको इन दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में बताएंगे। कैसे ये एक दूसरे को प्रभावित करते हैं

Feb 17, 2024 / 03:16 pm

Suman Agarwal

vaginal infection diabetes

,

Vaginal Lubricants and Diabetes: आमतौर पर वैजाइना में ड्राइनेस हो जाती है, मतलब वैजाइना में ल्यूब्रिकेशन की कमी बढ़ने लगती है, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होने लगता है, जिससे वैजाइना में रूखापन महसूस होता है और कई बार घाव भी हो जाता है। ये घाव डायबिटीज (Diabetes) के कारण भी हो सकता है। जी हां हम आपको इन दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में बताएंगे। कैसे ये एक दूसरे को प्रभावित करते हैं
लुब्रिकेंट न होने से वैजाइना में घाव हो जाता है, ऐसा डायबिटीज के कारण भी हो सकता है। कई लोग इस बात से अंजान होते हैं, लेकिन दोनों का गहरा संबंध है। डायबिटीज में शुगर लेवल (Sugar level Control) बढ़ने पर वैजाइना में घाव हो जाता है, ये घाव तब ठीक होता है जब डायबिटीज में शुगर लेवल सही होता है।
Gomutra Ke Fayde: पीरियड्स, आर्थराइटिस,हार्ट,यूरिक एसिड जैसी 10 बीमारियों से छुटकारा दिलाए गौमूत्र, पीने का तरीका जान लें

जो महिलाएं डायबेटिक हैं और उन्हें वैजाइना की कई सारी दिक्कतें ज्यादा होती हैं, जैसे ड्राईनेस, बार बार डिस्चार्ज होना, पैंटी गीली होना, घाव, इंफेक्शन होना आदि। इसलिए जरूरी है कि वे अपना शुगर लेवल कंट्रोल में रखे।

Hindi News/ Health / Women Health / Diabetes Effects Vaginitis: महिलाओं की वैजाइना से क्या है शरीर के शुगर लेवल का संबंध, जानें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो