Fruits for Bones: कमजोर हड्डियों में नई जान डाल देंगे ये विटामिन डी और कैल्शियम से भरे ये सस्ते फल
शुरुआत इन कठिन आसनों से करें
शुरुआती दौर में आप कठिन आसन में स्ट्रेचिंग वाले आसन कर सकते हैं जैसे ताड़ासन, मोल्डिंग में कटिचक्रासन, आगे-पीछे मुडऩे वाले आसन में हस्तोउत्तानासन, पादहस्तासन, खड़े होकर करने वाले में त्रिकोणासन और पाश्र्व त्रिकोणासन। इनके अलावा बैठने वाले आसन में मंडूकासन और वज्रासन कर सकते हैं। वहीं यदि ध्यान की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ध्यान की बहुत-सी विधियां होती हैं। इसलिए जरूरी है कि ध्यान करना सीखें तो इसमें किसी प्रशिक्षक की मदद लें ताकि आपको ध्यान की सही विधि के बारे में पता चले।
Liver cancer symptoms: ये 3 संकेत देते हैं आप लिवर कैंसर की चपेट में हैं, जानिए ये खतरे से भरे लक्षण
योगासन में इन बातों का भी ध्यान रखें– योगासन करने के लिए एकांत हवादार और खुले वातावरण का चयन करें।
– योगासन पूरे मनयोग के साथ एकाग्र होकर करें।
– योगासन करने से पूर्व जमीन पर चादर या चटाई अवश्य बिछा लेनी चाहिए। ध्यान रखें कि वहां की जमीन समतल तथा साफ होनी चाहिए।
– कोई भी योगासन करने के बाद शवासन अवश्य करें।
– योगासन करते समय प्रशिक्षक की आज्ञाओं का पूरी तरह पालन करना चाहिए।
– प्रत्येक योगासन का अभ्यास धीरे-धीरे ही करना चाहिए।
राजेश कुमार श्रीवास्तव, योग विशेषज्ञ, भोपाल