सुपर फूड है कटहल : स्वाद से ही नहीं सेहत के मामले में भी बेहद फायदेमंद होता है कटहल’
1. Excessive intake of caffeine कैफीन का अधिक सेवनकैफीन का अधिक सेवन किसी के लिए भी ठीक नहीं माना गया है। साथ ही ज्यादा कैफीन पीने से कुछ महिलाओं को समय से पहले ही पीरियड्स (Periods) आ सकते हैं। क्योंकि चाय-कॉफी, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और चॉकलेट के अधिक सेवन से महिलाओं के हार्मोन प्रभावित होते हैं। और इससे एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ सकते हैं जो कि जल्द पीरियड्स होने का कारण हो सकता है।
2. Exercising more ज्यादा एक्सरसाइज करने से
अति हर चीज की बुरी होती है। ऐसे में अगर आप ज्यादा व्यायाम भी करते हैं तो भी यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। मासिक धर्म के दौरान आपके शरीर को अधिक ऊर्जा या शक्ति की जरूरत होती है। वहीं अगर आप अपनी सारी एनर्जी एक्सरसाइज करने में लगा देती हैं तो आपको काफी थकान महसूस होगी। साथ ही वजन में अत्यधिक गिरावट या ज्यादा मोटापा भी हार्मोनल बदलाव का कारण हो सकता है। जिससे पीरियड्स (Periods) की तारीख पर भी असर पड़ता है।
पोरों पर प्रेशर से मिलेेगा साइनस में आराम , जानिए क्या होता है साइनोसाइटिस
3. Consumption of alcohol शराब का सेवनअधिक मात्रा में शराब पीना भी हार्मोनल बदलाव की एक बड़ी वजह हो सकती है। यह न केवल आपके लिवर और सेहत को क्षति पहुँचाती है, बल्कि इससे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का संतुलन भी गड़बड़ाता है। और पीरियड्स (Periods) जल्द आने की संभावना भी बढ़ जाती है।
जोड़ों के दर्द में नेविगेशन तकनीक उपयोगी, जानिए इस तकनीक के बारे में
5. When you are stressed तनावग्रस्त होने परतनाव कई स्वास्थ्य समस्याओं की जड़ बन सकता है। क्योंकि चिंता या स्ट्रेस होने पर दोनों हार्मोन एस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्टेरोन की उत्पत्ति पर भी काफी असर पड़ता है। जिससे आपकी मासिक धर्म की तारीख भी पहले हो सकती है।