चिल्लाने पर महिला को हुई जेल
बता दें कि हाल ही में एक खबर आई थी कि दुबई में एक महिला को सिर्फ इसलिए दो महीने की जेल हो गई क्योंकि वह सड़क पर चिल्लाई थी। दरअसल, टिएरा यंग एलन नाम की एक महिला की किसी व्यक्ति से बहस हो गई। इस दौरान वह चिल्ला पड़ी। जिसके बाद महिला को दो महीने से अधिक समय के लिए हिरासत में रखा गया है। साथ ही उसपर यूएई जाने पर भी बैन लगा दिया है। आप भी दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन नियमों के बारे में अच्छे से जान लें।
पब्लिक प्लेस पर खाने पर पाबंदी
अगर आप भी रास्ते में किसी भी जगह पर खड़े होकर खाने लगते हैं तो दुबई में ऐसा बिल्कुल न करें। यहां मेट्रो और बसों से लेकर पैदल यात्री क्रॉसिंग तक हर प्रकार के पब्लिक प्लेस और उनके स्टेशनों पर खाने-पीने पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है। ऐसे में अगर आपको यहां खाना खाते हुए या कोई भी पेय पदार्थ पीते हुए पाया गया तो आप पर तकरीबन 2 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है।
बिना पूछे तस्वीरें खींचना अपराध
हर देश के लिए ये एक अपराध है, आप किसी की भी तस्वीर उनसे बिना पूछे खींच भी नहीं सकते। वहीं दुबई अपने लोगों की प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त है। यहां आप किसी की भी जानकारी या सहमति के बिना तस्वीर नहीं ले सकते। अगर आप उनकी फोटो को सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हैं, तो साइबर अपराध कानूनों के अनुसार, आप पर करोड़ों का जुर्माना लगाया जा सकता है और अपराध के रूप में 6 महीने की जेल भी हो सकती है। यहां तक की आप सैन्य भवनों, अदालतों और महलों की तस्वीरें भी नहीं ले सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं की तस्वीरें लेना, उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कारना या फिर चित्र और वीडियो पोस्ट करने पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध है।
अभद्र या अश्लील भाषा बोलना जुर्म
दुबई में पब्लिक प्लेस पर अभद्र या अश्लील भाषा का प्रयोग करना सख्त मना है। यही नहीं यहां आप अभद्र इशारे और एक दूसरे पर रास्ते में चिल्ला भी नहीं सकते। नोटिस होने पर या शिकायत करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है। यहां यातायात के दौरान अभद्र इशारे करने या गाली-गलौच करने पर कई पर्यटकों की गिरफ्तारी भी हुई है। ऐसे में इस्तेमाल की गई भाषा या हावभाव के आधार पर, आपको देश से निकाला भी जा सकता है।
अविवाहित जोड़ों के लिए ये नियम
इसके अलावा दुबई में अविवाहित जोड़ों के लिए होटल का कमरा शेयर करना गैर कानूनी है। हालांकि कुछ अंतरराष्ट्रीय होटल हैं जो शादी शुदा होने या ना होने की जांच नहीं करते लेकिन कुछ होटलों में ऐसा किया जाता है। अगर आप दुबई के आप दुबई किसी होटल में रुकने वाले हैं, तो वहां स्टे करने से पहले कुछ ऐसी जानकारी जरूर निकाल लें। अगर आप नहीं चाहते आपके रूम तक कोई अधिकारी आपको परेशान करें, तो अपने पास सभी डॉक्युमेंट्स भी जरूर रखें।
यह भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, दिखने में छतरी जैसा कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़े – युवक ने एक साथ पांच बॉल्स को अपनी उंगलियों पर नचाया, वीडियो देख दंग रह गए लोग