विवरण-
नॉर्थईस्ट के सबसे ज्यादा वर्षा वाले राज्य मेघालय के डीप फारेस्ट की एक गुफा में दुनिया की सबसे बड़ी गुफा में रहने वाली मछली पाई गई है। इस मछली का वजन सामान्य गुफा मछली से काफी बड़ा यानी 800 ग्राम से 1 किलो के बीच है और आकार में लगभग डेढ़ फुट की है। ये फ़िश केवल जमीन के 300 फुट नीचे रहती है, यह जहां रहती है वहां ना तो धूप पहुँचती है और ना ही रोशनी होती है, ऐसे स्थान में रहने वाले जीव की आँखें तो होती हैं लेकिन वो वेस्टीजियल ऑर्गन की तरह होते हैं लिहाजा ये देख नहीं सकती हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने भूमिगत मछलियों की 250 प्रजातियों को सूचीबद्ध किया है, लेकिन खास बात यह है कि अब तक खोजी गई सभी मछलियों का आकार और वजन इस नई मछली की प्रजाति से 10 गुना छोटी है।
दुनिया में सबसे ज़्यादा बारिश वन हैं मेघालय में-
मेघालय में चेरापूंजी और मौसिनराम ऐसी जगह है जहां सबसे ज़्यादा बारिश होती है, ऐसे बारिश वैन में हैं ‘उम लडॉ’ और इसके जैसी कई गुफाएं, कुछ गुफाएं तो ऐसी हैं जहां कभी मानव कदम पड़े ही नहीं हैं, और भीषण बारिश की वजह से इन गुफाओं में घुसना संभव नहीं है, केवल सर्दी के मौसम में इन गुफाओं में घुसा जा सकता है।
गुफा में निवास करने वकले जीवों को ट्रोग्लोबाइट कहा जाता है। ऐसे जीव धीमी गति से अपना खाना पचाते हैं और अधिकतम ऊर्जा पैदा करते हैं, उनकी त्वचा पर पिग्मेंट नहीं होते जिससे वे रंगहीन होते हैं।