scriptजब ATM से होने लगी नोटों की बारिश, लड़का-लड़की ने उठाया ये कदम | When the ATM Automatically Starts Issuing Notes | Patrika News
अजब गजब

जब ATM से होने लगी नोटों की बारिश, लड़का-लड़की ने उठाया ये कदम

चीन के झेजियांग शहर में मौजूद एक एटीएम से अचानकर नोटों की बारिश होने लग गई, बाहर से गुजर रहे कपल ने अंदर आकर नोट उठाने शुरू कर दिए।

Mar 20, 2018 / 01:16 pm

Priya Singh

ATM
अगर अचानक नोटों की बारिश होने लग जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है नोटों को उठाना शुरू कर देंगे। चीन के झेजियांग से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एटीएम मशीन से खुद नोट बाहर निकलने लग जाते हैं। ये घटना 6 मार्च, 2018 की है। जब अचानक एटीएम से नोटों की बारिश हो रही थी तो वहां से गुजरते हुए एक कपल की नजर उस पर पड़ी और उसने अंदर घुस कर उन नोटों को तुरंत उठाना शुरू कर दिया।
2 सेकेंड तक निकले नोट

वीडियो में दिख रहा कि लगभग 2 सेकेंड तक एटीएम मशीन से नोट निकलने लगे थे। उस दौरान एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था, लेकिन ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। एटीएम से पैसे निकलकर जमीन पर गिर रहे थे। बताया गया कि एटीएम में कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी, जिस कारण नोटों की बारिश हुई थी। एटीएम से लगभग 3 हजार युआन बाहर आ गिरे थे।
कपल ने उठाने शुरू किए नोट

जब बाहर से गुजर रहे एक कपल ने एटीएम मशीन से खुद नोटों की बारिश होते हुए देखी तो उससे रहा नहीं गया और वो कपल अंंदर आकर नोट उठाने लगा। कपल ने नोट उठाते वक्त कैमरे की तरफ एक बार भी अपना चेहरा नहीं किया था, जिस कारण उन्हें ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। लेकिन चीन की पुलिस ने इस मामले पर पूरा ध्यान दिया और बहुत कम समय के अंदर उस कपल को ढूंढ लिया। पुलिस के पकड़ने के बाद वो कपल सारे नोट वापस करने के लिए तैयार हुआ।
नोट निकलने की ये थी वजह

एटीएम कंपनी और बैंक ने इस तकनीकी खराबी की जांच की और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो जाए, इसके लिए पूरे सिस्टम को ठीक किया। सीजीटीएन के अनुसार, एटीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी और नोट खुद अपने आप बाहर निकलने शुरू हो गए थे।

Hindi News / Ajab Gajab / जब ATM से होने लगी नोटों की बारिश, लड़का-लड़की ने उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो