2 सेकेंड तक निकले नोट वीडियो में दिख रहा कि लगभग 2 सेकेंड तक एटीएम मशीन से नोट निकलने लगे थे। उस दौरान एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था, लेकिन ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। एटीएम से पैसे निकलकर जमीन पर गिर रहे थे। बताया गया कि एटीएम में कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी, जिस कारण नोटों की बारिश हुई थी। एटीएम से लगभग 3 हजार युआन बाहर आ गिरे थे।
कपल ने उठाने शुरू किए नोट जब बाहर से गुजर रहे एक कपल ने एटीएम मशीन से खुद नोटों की बारिश होते हुए देखी तो उससे रहा नहीं गया और वो कपल अंंदर आकर नोट उठाने लगा। कपल ने नोट उठाते वक्त कैमरे की तरफ एक बार भी अपना चेहरा नहीं किया था, जिस कारण उन्हें ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। लेकिन चीन की पुलिस ने इस मामले पर पूरा
ध्यान दिया और बहुत कम समय के अंदर उस कपल को ढूंढ लिया। पुलिस के पकड़ने के बाद वो कपल सारे नोट वापस करने के लिए तैयार हुआ।
नोट निकलने की ये थी वजह एटीएम कंपनी और बैंक ने इस तकनीकी खराबी की जांच की और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो जाए, इसके लिए पूरे सिस्टम को ठीक किया। सीजीटीएन के अनुसार, एटीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी और नोट खुद अपने आप बाहर निकलने शुरू हो गए थे।