12वीं पास युवक ने बनाया बांस का मोबाइल ट्राईपॉड, मिला 50 हजार का अवॉर्ड
5 फुट ऊँचाई टेलीस्कोप
इन दिनों उनके द्धारा बनाई टेलीस्कोप सुर्खियो छाई हुई है। ये दिखने में बिल्कुल सोने जैसे लग रही है। लेकिन Amaury Guichon ने इसको चॉकलेट से बनाई है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस टेलीस्कोप की ऊँचाई 5 फुट है। इसके बारे में उनका कहना है कि यह उनकी जीवन का सबसे टेकनिकल चॉकलेट क्रीएशन है। उन्होंने इसकी मेकिंग का वीडियो भी झाया किया है। इसमें वह टेलीस्कोप को चॉकलेट के जरिए बना रहे हैं। इसका हर पार्ट ही चॉकलेट का है। इसको देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
एक ने बनाई बांस और ईंटों से देसी जिम, दूसरी स्कूटर पर चला रही मोबाइल लाइब्रेरी
अंडा, किंग कोबरा, किंग कॉग से लेकर गोरिल्ला तक बना चुकेटेलीस्कोप के अलावा Amaury Guichon बहुत सारी चीजें बनाई है। उन्होंने इन सभी को अपने सोशल अकाउंट पर साझा की है। उनके द्धारा बनाई तरह तरह आकृतियां देखने में बहुत ही सुदंर है। पहली नजर में इनको देखकर ऐसा लगता है कि खास यह हमारे घर की शोभा बढ़ाती। लेकिन जब सच्चाई का पता चलता है कि सभी के मन में एक ही ख्याल आता है कि इनको चॉकलेट को कैसे बना लेता है। शेफ साहब ने चॉकलेट के अंडा, किंग कोबरा, किंग कॉग से लेकर गोरिल्ला तक बना चुके है। इसके अलावा सजाने की चीजों में अपनी कलाकारी को प्रदर्शन कर चुके है।