लग्जरी कारों से भी ज्यादा महंगी है ये चाबी, जड़े हैं 34.5 कैरेट के हीरे
नई दिल्ली। मार्केट में कई ऐसी लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। मगर आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी चाबी भी है जिसकी कीमत इनसे भी ज्यादा है। हीरे-पन्ने जैसे बेशकीमती रत्नों से जड़े इस चाबी की कीमत 3.88 करोड़ रुपए है।
बेशकीमती रत्नों से बनी ये चाबी एवाइन नामक कंपनी बनाती है। ये दुनिया की ऐसी इकलौती कंपनी है जो एस्टन मार्टिन, बेंतले, बुगाती मासेराती, मैबैक, मैकलॉरेन, मर्सिडीज बेंज, पोर्शे, रॉल्स रॉयस जैसी शानदार लग्जरी कारों की चाबियां बनाती है। कंपनी ने ये चाबी रॉल्स रॉयस फैंटम कार के लिए बनाई है। इसकी कीमत तकरीबन 3.88 करोड़ रुपए है।
कैंसर के लिए नहीं पड़ेगी कीमोथेरेपी की जरूरत, आडू खाते ही दूर होंगी ये 10 दिक्कतें चाबी में कीमती रत्नों के अलावा 175 ग्राम के 34.5 कैरेट के हीरे जड़े हुए हैं। जिसके चलते इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई है। एवाइन कंपनी ने इस चाबी को बनाने में काफी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसे कस्टमाइज्ड करने की भी सहूलियत दी है। इसे वे अपनी इच्छानुसार बदलवा सकते हैं।
इससे पहले भी एवाइन कंपनी ने 20 कैरेट के डायमंड वाली चाबी बनाई थी। जिसमें 175 ग्राम सोने का भी इस्तेमाल किया गया था। इसे कंपनी ने सैरेनिटी नाम की कार के लिए बनाया था, जिसकी कीमत 6.21 लाख रुपए थी।
Hindi News / Ajab Gajab / लग्जरी कारों से भी ज्यादा महंगी है ये चाबी, जड़े हैं 34.5 कैरेट के हीरे