मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि बुसा ने राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिमा पर सिंदूर लगाया, उन्हे हल्दी और फूल चढ़ाए और बाद में आरती भी की। बुसा कृष्णा कहते हैं कि ट्रंप एक साहसी नेता है और देश की भलाई के लिए हर वक्त कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसी के साथ बुसा का कहना था कि ट्रंप ने अमरीका (America) और भारत (India) के रिश्तों को मज़बूत बनाने का काम किया है। कृष्णा की इच्छा है कि और वो इंतज़ार भी कर रहे हैं कि जल्दी ही वाइट हाउस (White House) में उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो।
बुसा ने राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर अपने पूजा घर में भी लगा रखी है और वो रोज़ाना तस्वीर के आगे मत्था टेकता है। बुसा द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा स्थापित करने का मामला लोगों में चर्चा का कारण बना हुआ है।