scriptमहिला ने बनाई दूध वाली मैगी, लोगों ने कहा ‘सूर्यवंशम’ की खीर | sweet Maggi cooked in milk has gone viral on social media. | Patrika News
अजब गजब

महिला ने बनाई दूध वाली मैगी, लोगों ने कहा ‘सूर्यवंशम’ की खीर

milk made maggi: दूध वाली ये मैगी मीठी होती है
लोगों ने कहा- मैगी का फालूदा

Sep 17, 2019 / 06:08 pm

Pratibha Tripathi

milk_maggi.jpeg
नई दिल्ली: मैगी सभी की फेवरिट होती है। जब भी भूख लगी हो और कुछ खाने को अवेलबल न हो, तो मैगी बेस्ट ऑपश्न है। आपने मैगी प्याज, टमाटर और अंडे के साथ खाई होगी या फिर वेजिटेबल के साथ खाई होगी । लेकिन क्या आपने कभी दूध वाली मैगी खाई है ? सही पढ़ा आपने दूध वाली मैगी । सोशल मीडिया पर एक रैसिपी वायरल हो रही है, जिसमें मैगी को दूध में पकाया जाता है ।
अब दूध में मैगी बन रही है तो जाहिर सी बात है कि ये मैगी मीठी होती है । साथ ही आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये मैगी खाता कौन हैं ? दरअसल, सोशल मीडिया पर Desi Gooner नाम के यूजर ने एक मैगी रेसिपी को शेयर किया, जिसमें वो मैगी को दूध में बना रही थी । Desi Gooner ने ये वीडियो 12 सितंबर को ट्विटर पर शेयर किया । वीडियो के साथ कैप्शन था- ‘मैगी की बेस्ट रेसिपी।’
लेकिन लोगों को ये रेसिपी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इस रेसिपी पर ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया दीं कि आपकी भी हंसी निकल पड़ेगी । एक यूजर ने लिखा- ये तो वही (सूर्यवंशम वाली) खीर है । एक ने लिखा- मैगी का फालूदा । तो वहीं एक ने लिखा- ये क्या देख लिया अब तो मरना होगा । एक ने लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है । बता दें कि यूट्यूब पर एक चैनल है Hemanshi’s World। इस रेसिपी का विडियो इसी चैनल पर 20 मार्च 2017 को शेयर किया गया था।

Hindi News / Ajab Gajab / महिला ने बनाई दूध वाली मैगी, लोगों ने कहा ‘सूर्यवंशम’ की खीर

ट्रेंडिंग वीडियो