scriptगंगाजल लाते ही क्यों खौलने लगता है इस कुंड का पानी? | story about kailash mansarovar manimahesh gauri kund | Patrika News
अजब गजब

गंगाजल लाते ही क्यों खौलने लगता है इस कुंड का पानी?

कैलाश मानसरोवर के रास्ते में मणिमहेश स्थान आता है। इसी स्थान के रास्ते में मौजूद है गौरी कुंड।

Nov 06, 2018 / 03:40 pm

Vinay Saxena

omg

गंगाजल लाते ही क्यों खौलने लगता है इस कुंड का पानी?

नई दिल्ली: कैलाश मानसरोवर के रास्ते में मणिमहेश स्थान आता है। इसी स्थान के रास्ते में मौजूद है गौरी कुंड। इस कुंड को लेकर कहा जाता है कि यहां सिर्फ महिलाएं ही स्नान कर सकती हैं। कहा जाता है कि यहां पर माता पार्वती ने भगवान शिव की तपस्या की थी।
क्या है पूरी कहानी


इस कुंड के पानी को लेकर कहा जाता है कि जब भगवान शिव ने देवी गंगा का अहम तोड़ने के लिए उसे अपनी जटा में समा लिया था, जिससे गंगा भगवान के शरीर से स्पर्श में आ गई थी। इस वजह से देवी पार्वती काफी गुस्सा हो गई थी। यह बात माता पार्वती को अच्छी नहीं लगी थी। भगवान के शरीर को छूने से गंगा पवित्र हो गई थी, जो माता पार्वती को अच्छा नहीं लगा।
इस वजह गंगाजल लेकर नहीं जाता कोई


माता पार्वती को लगा कि अब से गंगा भगवान के साथ ही रहेगी। वह उदास हो गई और गंगा से नाराज हो गई। इसके बाद कहा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति इस कुंड़ के पास से गंगा जल लेकर निकलता है तो उसका पानी खौलने लगाता है। इसलिए कोई भी यहां से निकलते समय गंगाजल लेकर नहीं जाता।

Hindi News / Ajab Gajab / गंगाजल लाते ही क्यों खौलने लगता है इस कुंड का पानी?

ट्रेंडिंग वीडियो