रूस की पुलिस को शक है कि इवान ने खुद को चेन और ताले के जरिए पेड़ से बांधा होगा और बाद में उसे खोलने में नाकाम रहा होगा। बता दें कि जिस जगह इवान की लाश मिली उस जगह कोई आता जाता नहीं था वह इलाका पूरा सूनसान था। वह ऐसे करतब दिखाना चाहता था कि लोग हैरान रह जाएं। शायद इसीलिए उसने यह भयानक कदम उठाया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इवान की लाश जिस पेड़ से बंधी मिली उसके सामने एक टेंट और एक कैमरा भी मिला। इस बात से एक और शक उठता है कि वह अपनी सर्वाइवल स्किल को रिकॉर्ड करना चाहता था। घटनास्थल से पांच हथकड़ियां, कुछ लोहे की चेन, ताले और किताबें भी मिलीं। इवान उस ग्रुप का हिस्सा भी था जो कठिन परिस्थितियों में अपनी सर्वाइवल स्किल्स का परीक्षण करते हैं। फिलहाल, पुलिस घटना स्थल से बरामद कैमरा और लैपटॉप की जांच कर रही है। हालांकि, युवक की मौत का कारण फोरेंसिक जांच में ही सामने आने की संभावना है।