scriptआठ हजार कब्रों के बीच रखी थी बच्ची की लाश, अचानक खुल गई आंख आैर फिर… | people shocked to see 96 year old grave of girl | Patrika News
अजब गजब

आठ हजार कब्रों के बीच रखी थी बच्ची की लाश, अचानक खुल गई आंख आैर फिर…

इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो के एक संग्राहालय में करीब आठ हजार कब्रों के बीच एक ऐसी कब्र है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

Aug 14, 2018 / 04:41 pm

Vinay Saxena

shocking

आठ हजार कब्रों के बीच रखी थी बच्ची की लाश, अचानक खुल गई आंख आैर फिर…

नई दिल्ली: आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। शायद आपको इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है। जी हां, इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो के एक संग्राहालय में करीब आठ हजार कब्रों के बीच एक ऐसी कब्र है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।
आपदा की शिकार हुइर् थी दो साल की बच्ची, फिर…

‘स्लीपिंग ब्यूटी’ के नाम से मशहूर हो चुकी बच्ची रोजालिया लोबरडो की उम्र उस वक्त महज 2 साल थी, जब वह आपदा का शिकार हो गई। है। इस घटना में उसके साथ करीब आठ हजार लोग और मारे गए थे। सभी की कब्र को एक साथ पैलरमो के एक कान्वेंट में संरक्षित कर दिया गया था। बीते दिनों जब इस कान्वेंट में कुछ लोग पहुंचे तो वह बच्ची की कब्र को देखकर हैरान रह गए।
झपक रही थी शव की पलकें, आग की तरह फैली खबर

लोगों ने देखा कि कब्र में लेटी बच्ची की पलकें झपक रही हैं। इसके बाद ये घटना आग की तरह लोगों के बीच फैल गई और लोग इस छोटी सी बच्ची की एक झलक देखने के लिए बेताब हो गए। दूर-दूर से लोग वहां पहुंचने लगे। संग्राहालय में मौजूद ताबूत निरीक्षक की मानें तो बच्ची के शव की आंखें पूरी तरह बंद नहीं है। हो सकता हो कि इसी वजह से लोग इसे एक अद्भुत घटना मानकर लोगों के बीच इससे जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे हैं।
सरकार ने ताबूत को करवाया सील


बता दें, इस घटना के चर्चा में आने के बाद इटली की सरकार ने ‘स्लीपिंग ब्यूटी’ के इस शव को एक कांच के ताबूत में सील करके रख दिया, जिससे कि इस घटना के पीछे मौजूद रहस्यों और वजहों का आने वाले वक्त में पता चल सके।

Hindi News / Ajab Gajab / आठ हजार कब्रों के बीच रखी थी बच्ची की लाश, अचानक खुल गई आंख आैर फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो