एक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली
हम बात कर रहे हैं बक्सर जिला मुख्यालय से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर बक्सर कोईलवर रिंग बांध पर बसे गांव दियारा क्षेत्र के उमरपुर गांव की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां लगभग 140 झोपड़ीनुमा घर बने हैं। गंगा के कछार वाले इस इलाके के लोगों का पेशा सब्ज़ी उगाना है। यहां के लोग परवल ,तारबूज ,खीरा ,ककड़ी ,भिंडी, टमाटर और करेला आदि सब्जियों की खेती करते हैं। सब्ज़ियों की खेती ही इस गांव के लोगों की आय का मुख्य स्रोत है।
एक कुत्ता और कुछ गीले नोटों की तस्वीर हुई Viral, मालिक को लगा हज़ारों रुपए का चूना
बता दें कि लगातार तीन महीने चूल्हा न जलाने के पीछे का कारण यह है कि चैत, वैशाख और जेठ में पिछले कुछ सालों में सात बार गांव पूरी तरह जल चुका है। यहां के निवासियों ने मिलकर पंचायत के माध्यम से तय किया कि चैत, वैशाख और जेठ में चूल्हा नहीं जलेगा। इस इलाके पछुआ हवा बहुत तेज़ी से बहती है खासकर इन महीनों में। लिहाजा एक चिंगारी भी पूरे के पूरे गांव को जला देने का माद्दा रखती है। यही वजह है कि यहां के लोग आग नहीं जलाते।