scriptएक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली | no one lives in this beautiful village | Patrika News
अजब गजब

एक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली

इस गांव की खूबसूरती है सबसे अलग
इसलिए बनाया गया था ये गांव
यहां मौजूद हैं ये सुविधाएं

May 02, 2019 / 03:05 pm

Navyavesh Navrahi

village

एक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली

नई दिल्ली: आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई गांव ( village ) से दूर शहरों की तरफ आ रह है। रोजगार इसके पीछे एक बड़ी वजह है, लेकिन जब भी लोगों को मौका मिलता है वो गांव में जाकर सुकून के पल बिताते हैं। हालांकि, गांवों में अब भी बूढ़े-बुजुर्ग मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी गांव के बारे में सुना या देखा है जो है तो बेहद खूबसूरत, लेकिन यहां एक भी आदमी नहीं रहता। चौंकिए मत ये सच है।

CBSE ने तय समय से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करके उड़ाए बच्चों के होश

दरअसल, इंग्लैंड ( England ) के विल्टशायर में सेलिसबरी मैदान पर कोपहिल डाउन नाम का एक गांव है। ये बेहद शानदार और खूबसूरत गांव है। बावजूद इसके यहां एक भी इंसान नहीं दिखता। इसके पीछे की वजह ये है कि इस गांव को ब्रिटिश आर्मी ने बनाया है। कोल्ड वॉर के समय में ब्रिटेन ( Britain ) की सेना ने ये गांव मॉक ड्रिल और प्रैक्टिस के लिए बनवाया था। इसे FIBUA नाम दिया गया जिसका मतलब है फाइटिंग इन बिल्ट अप एरियाज। इस गांव का निर्माण 1988 में शीत युद्ध के दौरान जर्मनी ( Germany ) के बाल्कल गांव की तर्ज पर बनाया गया था। यहां पिछले कुछ सालों में विस्तार किया गया। इसे गरीबों की बस्ती जैसा बनाया गया।

सिर पर बदमाशों ने किया था जानलेवा वार, होश में आया तो पूरी तरह से बदल चुकी थी इस शख्स की ज़िंदगी

इसका निर्माण इसलिए किया गया ताकि इराक और अफागनिस्तान ( Afghanistan ) में सेना के मौजूदा ऑपरेशन को वहां से मिलते-जुलते इलाके में ट्रेनिंग का मौका मिले। इस गांव में आम आदमी की एंट्री बैन है। हालांकि, यहां की सुविधाओं का इस्तेमाल कुछ ब्रिटिश एयरसॉफ्ट इवेंट आयोजक और ऐतिहासिक पुनर्विकास सोसाइटियों द्वारा किया जाता है।

Hindi News / Ajab Gajab / एक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली

ट्रेंडिंग वीडियो