scriptयहां मछलियों के साथ लोग करते हैं ऐसा काम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल | Fish medicine treatment for asthma patient is famous in Andhra | Patrika News
अजब गजब

यहां मछलियों के साथ लोग करते हैं ऐसा काम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल

सन 1845 में बैथिनी परिवार को इस इलाज का पता एक साधू से मिला था। बैथिनी परिवार आज भी इस उपचार के मुख्य फार्मूला को गुप्त रखे हुए हैं।

Jun 20, 2018 / 11:46 am

Arijita Sen

Fish

यहां मछलियों के साथ लोग करते हैं ऐसा काम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल

नई दिल्ली। समाज में जैसे-जैसे शिक्षा का प्रसार हो रहा है, वैसे-वैसे लोग दकियानूसी विचारधारा,अंधविश्वास को त्यागकर नई सोच को अपना रहे हैं। इसके बावजूद भारत सहित दुनिया के तमाम हिस्सों में लोग आज भी पुराने सोच-विचार को जकड़े हुए हैं। पुराने रीति-रिवाजों में लोगों का विश्वास आज भी बना हुआ है।

Fish medicine treatment

वर्तमान समय में मेडिकल साइंस के पास लगभग हर कठिन बीमारी का इलाज है लेकिन फिर भी लोग प्राचीन काल से चली आ रही औषधीय उपचार का दामन आज भी थामे हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करवाने लोग दूर-दूर से इस स्थान पर आते हैं।

Fish medicine treatment

हम यहां बात कर रहे हैं फ़िश मेडिसिन ट्रीटमेंट के बारे में जहां जिंदा मछली को मुंह के अंदर डालकर लोगों का इलाज किया जाता है। बता दें आंध्रप्रदेश में हैदराबाद के नामपल्‍ली इलाके में यह उपचार पद्धति काफी मशहूर है। यहां हर साल जून के महीनें में 5000 से भी ज्यादा लोग इस इलाज के लिए पहुंचते हैं।

Fish medicine treatment

यह इलाज मुख्य रूप से अस्थमा के मरीजों के लिए हैं। इस फ़िश मेडिसिन ट्रीटमेंट में करीब पांच सेंटीमीटर (दो इंच) लंबाई वाली मुरेल मछली को मरीजों के गले में डाला जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे मरीज का गला पुरी तरह से साफ हो जाता है और उसे सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है।

Fish medicine treatment

यहां यह इलाज बैथिनी गौड़ परिवार करती है। सन 1845 में बैथिनी परिवार को इस इलाज का पता एक साधू से मिला था। बैथिनी परिवार आज भी इस उपचार के मुख्य फार्मूला को गुप्त रखे हुए हैं। वे इसका जिक्र किसी से भी नहीं करते हैं।

Fish medicine treatment

बता दें लोगों में इस फ़िश मेडिसिन ट्रीटमेंट का क्रेज इस हद तक हैं कि उस दौरान सरकार को विशेष ट्रेन की व्यवस्था करनी पड़ती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फेस्टिवल में पहुंच सकें। यहां लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहती है।

Fish medicine treatment

Hindi News / Ajab Gajab / यहां मछलियों के साथ लोग करते हैं ऐसा काम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो