लग्जरी कार से नाली का कचरा उठाते हुए वीडियो को प्रिंस राज श्रीवास्तव नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अब इस वीडियो को जम कर देखा जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कोई व्यक्ति अपनी लग्जरी कार से कचरा उठा रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले प्रिंस राज ने वीडियो के साथ लिखा, “कार की बेकार सर्विस से परेशान होकर कचरा उठाने का फैसला किया है।” शेयर करने वाले प्रिंस ने इंस्टा पर लिखा “बीएमडब्ल्यू रांची या टाइटेनियम मोटर्स द्वारा की गई बेकार सर्विस को मेरा जवाब”
आपको बतादें इस वीडियो को करीब 50 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। यह खबर इन दिनों सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो प्रिंस राज एक व्यवसाई हैं, अपने पिता को उन्होंने गिफ्ट में एक बीएमडब्ल्यू कार दी, लेकिन महंगी कार खरीदने के बाद भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। वे कई बार सर्विस सेंटर गए लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे तंग आकर कार मालिक ने बीएमडब्ल्यू से कूड़ा उठाने का निर्णय लिया।
कार मालिक प्रिंस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे 29 नवंबर को कई लोगों के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार से कूड़ा उठाएंगे इसके अलावा वे कोर्ट में केस भी करेंगे।