scriptअजब गजब, कोर्ट ने कुत्ते को सुनाई मौत की सजा, बाद में बरी | Dog cleared by DNA in Pomeranian's death returns home | Patrika News
अजब गजब

अजब गजब, कोर्ट ने कुत्ते को सुनाई मौत की सजा, बाद में बरी

बेल्जियाई मालिनोइस नस्ल के अपने कुत्ते को वापस पाकर कीनिथ जॉब काफी भावुक हो गए और उसे देखकर उन्होंने कहा कि जेब की त्वचा काफी भद्दी दिख रही है लेकिन वह ज़िंदा है।

Nov 04, 2016 / 08:21 am

Nakul Devarshi

आपने मौत की सजा पाये किसी व्यक्ति के बरी होने की खबर तो सुनी होगी लेकिन एक अजीबोगरीब मामले में अमेरिका के मिशिगन प्रांत की एक अदालत ने एक कुत्ते को दूसरे कुत्ते की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई दी। इससे भी रोचक बात ये है कि मारे गए कुत्ते से उसका डीएनए टेस्ट का मिलान न होने पर उसे बरी कर दिया। 
बेहद अजीबो-गरीब यह मामला मिशिगन प्रांत का है जहां ‘जेब’ नाम के कुत्ते पर पड़ोस के घर में रहने वाले ‘व्लाड’ नाम के कुत्ते की हत्या का आरोप लगा लेकिन कई सप्ताह तक मौत की सजा पर रहने के बाद वह बरी होकर अपने मालिक के पास वापस लौट आया। 
बेल्जियाई मालिनोइस नस्ल के अपने कुत्ते को वापस पाकर कीनिथ जॉब काफी भावुक हो गए और उसे देखकर उन्होंने कहा कि जेब की त्वचा काफी भद्दी दिख रही है लेकिन वह ज़िंदा है। 

जॉब ने ‘टाइम्स हेराल्ड’ से कहा, ‘मुझे बोलने के लिए मत कहो क्योंकि मैं रोने लगूंगा।’ मिशिगन के डेटरोइट शहर से 50 मील दूर उत्तर पूर्व में सेंट क्लेयर टाउनशिप में 24 अगस्त को व्लाड का शव मिला और जेब को उसके शव के पास खड़ा देखा गया। 
प्रशासन ने बताया कि पोमेरानियन नस्ल के मृत कुत्ते की चोटों से संकेत मिला कि उसे किसी बड़े जानवर ने मारा है। अदालत ने इसके लिए जेब को मौत की सजा सुनाई गई और मारे गए कुत्ते के शव पर मिले खून से उसका डीएनए टेस्ट कराने की भी मंजूरी दे दी गई। लेकिन बाद में डीएनए टेस्ट में जेब निर्दोष साबित हुआ और उसे बरी कर दिया गया।

Hindi News / Ajab Gajab / अजब गजब, कोर्ट ने कुत्ते को सुनाई मौत की सजा, बाद में बरी

ट्रेंडिंग वीडियो