scriptघर में अकेली दादी देख रही थी TV, तभी आ गया हार्ट अटैक, 7 साल के मासूम ने ऐसे बचाई जान | Brothers save their grandmother from a heart attack by Giving CPR | Patrika News
अजब गजब

घर में अकेली दादी देख रही थी TV, तभी आ गया हार्ट अटैक, 7 साल के मासूम ने ऐसे बचाई जान

सात साल के मासूम ने अपनी दादी को आर्ट अटैक आने पर CPR देकर जान बचाई है, इसके बाद से इस बच्चे को लोगों ने सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। वहीं दुनियाभर के लोग इसे बधाई दे रहें हैं।

Dec 06, 2018 / 05:40 pm

Neeraj Tiwari

घर में अकेली दादी देख रही थी TV, तभी आ गया हार्ट अटैक, 7 साल के मासूम ने ऐसे बचाई जान

घर में अकेली दादी देख रही थी TV, तभी आ गया हार्ट अटैक, 7 साल के मासूम ने ऐसे बचाई जान

नई दिल्ली। व्यक्ति के जीवन में सीखा हुआ कभी व्यर्थ नहीं जाता है, जिस प्रकार अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु ने मां के पेट में ही चक्रव्यूह को भेदने की कला सीख ली थी वैसा ही एक मामला कनाडा के ससकाटून में सामने आया है। यहां पर एक सात साल के मासूम ने अपनी दादी को आर्ट अटैक आने पर CPR देकर जान बचाई है, इसके बाद से इस बच्चे को लोगों ने सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। वहीं दुनियाभर के लोग इसे बधाई दे रहें हैं।

सोशल मीडिया में यह खबर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। वहीं दादी की जान बचाकर ये बच्चा भी काफी खुश है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दो सगे भाई, 10 वर्षीय कियान और 7 वर्षीय ग्रेसन वू दादी के साथ घर पर फिल्म देख रहे थे। तभी 62 साल की उनकी दादी को हार्ट अटैक आया। उस वक्त घर पर इन बच्चों के अलावा कोई और नहीं था।

हालांकि इस पूरी घटना में अच्छी बात यह थी कि इन बच्चों को आर्ट अटैक के दौरान CPR देना पहले से आता था। ऐसे में जैसे ही यह घटना हुई तुरंत उन्होंने अपनी दादी को CPR दिया और 911 पर इमरजेंसी कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। कियान ने बाद में बात करते हुए कहा- ‘हम बहुत डरे हुए थे। हम अपनी दादी को ऐसे मरते नहीं देख सकते थे।’ बाद में दादी की जान बचाने वाले बच्चों को मेदावी हेल्थ सर्विस वेस्ट हेडक्वार्टर की तरफ से स्टार अवॉर्ड्स देकर सम्मानित भी किया गया है।

 

मां ने सिखाया था CPR देना

कियान और ग्रेसन की मां ली चैटरसन पेशे से नर्स हैं। ऐसे में उन्होंने दोनो बच्चों को CPR देना दिखा रखा था। जब मां ने बच्चों को यह विधि सिखाई थी उसके करीब 6 महीने बाद ये घटना हुई है। बच्चों की वजह से ही दादी को सही समय पर अस्तपाल भेजा गया और अब वो पूरी तरह ठीक हैं। बच्चों की तारीफ करते हुए उनकी मां चैटरसन कहती हैं कि जिस तरह से बच्चों ने जान बचाई है वो वाकई काबिलेतारीफ है।

Hindi News / Ajab Gajab / घर में अकेली दादी देख रही थी TV, तभी आ गया हार्ट अटैक, 7 साल के मासूम ने ऐसे बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो