scriptइस मछली को देखते ही लोग छिप जाते हैं घरों में, सिर्फ एक दिन में 2600 लोगों को किया घायल | be cautious of the blue bottle jellyfish thousands of beachgoers stung | Patrika News
अजब गजब

इस मछली को देखते ही लोग छिप जाते हैं घरों में, सिर्फ एक दिन में 2600 लोगों को किया घायल

ब्लू बॉटल जेलीफिश के डंक से घायल होने वालों की संख्या 2600 से भी ज्यादा पहुंच गई है। इसके ज़हर से किसी की जान तो नहीं जाती लेकिन इसका डंक बहुत दर्दनाक होता है।

Jan 09, 2019 / 10:00 am

Priya Singh

be cautious of the blue bottle jellyfish thousands of beachgoers stung

इस मछली को देखते ही लोग छिप जाते हैं घरों में, सिर्फ एक दिन में 2600 लोगों को किया घायल

नई दिल्ली। ब्लू बॉटल जेलीफिश दिखने में छोटी सी भले ही लगती हो लेकिन इसका घाव गंभीर होता है। आज तक यह ब्लू बॉटल जेलीफिश जिस भी समुद्री तट पर देखी गई है वहां दशहत का माहौल ही देखने को मिला है। ब्लू बॉटल जेलीफिश के डर से कई देश के समुद्री तट बंद भी कर दिए गए हैं। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया में ब्लू बॉटल जेलीफिश का कहर देखने को मिला। ब्लू बॉटल जेलीफिश ने यहां कई हज़ार लोगों को अपने डंक का शिकार बनाया है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए यहां के कई तट बंद कर दिए गए हैं। यहां ब्लू बॉटल जेलीफिश के डंक से घायल होने वालों की संख्या 2600 से भी ज्यादा पहुंच गई है। इसके ज़हर से किसी की जान तो नहीं जाती लेकिन इसका डंक बहुत दर्दनाक होता है।

वेडिंग प्लानर की ऐसी हरकत से शर्मिंदा हुआ ये शादीशुदा जोड़ा, खबरों में आई इस शादी में हुआ कुछ ऐसा

 

jellyfish

‘पुर्तगाली योद्धा’ के नाम से भी जानी जाने वाली ब्लू बोटल जेलीफिश के इतनी मात्रा में तट पर पाए जाने का कारण तेज हवाओं को माना जा रहा है। तेज हवाओं के कारण ब्लू बॉटल जेलीफिश का झुंड समंदर के किनारे आ गया। बीते हफ्ते करीब 13,000 लोगों को इस जेलीफिश ने डांक मारा है। स्थानीय मीडिया की माने तो यह आंकड़ा पिछले साल से कहीं ज्यादा है। इसके डंक से घायल होने वाले लोगों की संख्या इसलिए ज्यादा है क्यों कि इन्हें ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में देखा गया है। नीले रंग की थैली की तरह दिखने वाली यह ब्लू बॉटल जेलीफिश पानी और रेत में आसानी से लोगों को डंक मार देती हैं। इस जेलीफिश के तंतु जब इंसानी शरीर में घुस जाते हैं, तब उन्हें कई घंटों तक खारिश और दर्द महसूस होता है। इसका ज़हरीला डंक मछलियों को तो मार डालता है, लेकिन इंसानों को यह मार पाने में सक्षम नहीं है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस मछली को देखते ही लोग छिप जाते हैं घरों में, सिर्फ एक दिन में 2600 लोगों को किया घायल

ट्रेंडिंग वीडियो