यह भी पढ़े :— क्या होता है मौत के बाद! रहस्य बताने वाले को मिलेगा 7 करोड़ का ईनाम
6 साल में करवाई कई सर्जरी
एक रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल की अनास्तासिया पोक्रेशचुक को अपने लुक बदलने में 6 साल लगा है। उसने अपने चेहरे को बदलने के लिए 2,100 डॉलर या लगभग 1.5 लाख रुपए खर्च कर डाले। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी से पहले कैसे दिखती थी। अनास्तासिया पोक्रेशचुक आज अपने उभरे हुए गालों और बढ़े हुए होंठों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। यह कई कॉस्मेटिक सर्जरी और प्रक्रियाओं का परिणाम हैं, जिनमें चेहरे का भराव और बोटोक्स इंजेक्शन शामिल हैं।
परिवर्तन – 26 और 32
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में उनके गुलाबी बाल, कॉन्टैक्ट लेंस और ड्रैमैटिक मेकअप शामिल हैं। मॉडल ने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर थ्रोबैक पिक्स शेयर की हैं। जिसमें वह पूरी तरह से अलग दिख रही है। परिवर्तन – 26 और 32। आप किसे चुनेंगे? उन्होंने अपनी फोटो से पहले और बाद में शेयर करते हुए लिखा, उनके प्री-सर्जरी के दिनों की तस्वीरों से पता चलता है कि अनास्तासिया के चेहरे पर बाल नहीं थे और चेहरे पर फिलर्स नहीं थे और उन्होंने कम से कम मेकअप किया था। इस पोस्ट को अबतक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स भी आ चुके हैं।