scriptइस जगह रहने के लिए कराना होता है ऑपरेशन, जानें वजह | A village where one must remove his appendix | Patrika News
अजब गजब

इस जगह रहने के लिए कराना होता है ऑपरेशन, जानें वजह

अपेंडिक्स की सर्जरी ( Appendix Surgery ) के साथ ही यहां रह रही महिलाओं को ये सलाह भी दी जाती है कि वे गर्भवती होने से बचें।

Mar 12, 2020 / 02:50 pm

Piyush Jayjan

Villas Las Estrellas

Villas Las Estrellas

नई दिल्ली। हमारी दुनिया कई अजीबोगरीब रहस्यों से भरी पड़ी है। आप फर्ज कीजिए कि किसी शहर ( City ) में रहने के लिए आपको अपने शरीर ( Body ) का एक अंग हमेशा के लिए हटवाना पड़े तो आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह कोई मज़ाक नहीं हकीकत है।

हर देश में रहने के लिए अपने अलग नियम-कानून हैं। मगर अंटार्कटिका ( Antarctica ) के एक गांव विलास लास एस्ट्रेलास ( Villas Las Estrellas ) में लंबे समय तक रहने की इच्छा रखने वालों के लिए शर्त रखी जाती है कि उन्हें अपने अपेंडिक्स ( Appendix ) का ऑपरेशन करवाना होगा।

भारत वाकई गज़ब है, दामाद को गधे पर बिठाकर घुमाया जाता है पूरा गांव..जानें इस अनोखी परंपरा के बारे में…

ऐसा यहां इसलिए होता है क्योंकि यहां मौजूद सबसे करीब का अस्पताल भी तकरीबन 1000 किलोमीटर दूरी पर है और यहां पहुंचने के लिए लोगों को बर्फ से ढंकी पहाड़ियां और खतरनाक रास्तों होकर से गुजरना पड़ता है। वहां पर कुछ ही डॉक्टर हैं और उनमें भी कोई सर्जन नहीं।

ऐसे में अगर किसी को अपेंडिक्स ( Appendix ) का दर्द उठ जाए तो जान जाने का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि यहां अपेंडिक्स को गैरजरूरी अंग मानते हुए उसे हटाना जरूरी है। दरअसल अपेंडिक्स आंत का एक टुकड़ा है। जिसे एपिन्डिसाइटिस भी कहते हैं।

इतिहास का सबसे अमीर आदमी, जो जिस जगह से गुजरता वहां सोना लुटाता था

जिसमें कई बार खाने का कोई कण अटक कर सड़ने लगता है और ये अंग संक्रमित हो जाता है। अगर संक्रमण ज्यादा दिनों तक बना रहे तो अपेंडिक्स फटने का डर बना रहता है जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए विलास लास एस्ट्रेलास में रहने से पहले अपेंडिक्स की सर्जरी कराना अनिवार्य है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस जगह रहने के लिए कराना होता है ऑपरेशन, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो