अजब गजब

भैंस की मौत पर शख्स ने कराया तेरहवीं का आयोजन, पूरे गांव को खिलाया खाना

Weird incident : मेरठ के एक गांव का है मामला, किसान को अपनी भैंस से था बेहद लगाव
भैंस के बीमार होने पर शख्स ने खूब कराया इलाज, लेकिन नहीं बचा सका जान

Jan 09, 2021 / 08:36 pm

Soma Roy

13 day rituals for buffalo death

नई दिल्ली। अपनों या नाते-रिश्तेदारों की मौत के बाद अक्सर आपने परिजनों को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं का आयोजन करते देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर के लिए ऐसा विधि-विधान करते देखा है? शायद नहीं! लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स ने अपनी भैंस की मौत पर उसकी तेरहवीं का आयोजन किया। इसमें ना सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए बल्कि पूरे गांव को न्योता दिया गया। हलवाई लगाकर खाना बनवाया गया। साथ ही लोगों को भोज भी कराया गया। इस अनोखी घटना की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों पर है।
बताया जाता है कि मेरठ के शकिस्त गांव के रहने वाले सुभाष को अपनी भैंस से काफी लगाव था। इसे उन्होंने 32 साल पहले पाला था। वह इसे जानवर की तरह नहीं बल्कि अपने परिवार का सदस्य मानते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से भैंस ने दूध देना बंद कर दिया था। वह बीमार भी रहती थी। चूंकि सुभाष ने उसे बचपन से ही पाला था इसलिए वह इसे ऐसी हालत में छोड़ना नहीं चाहते थे। उन्होंने भैंस के बीमार रहने पर काफी पैसे खर्च करके उसका इलाज भी कराया, लेकिन अफसोस वह उसे बचा नहीं सके ऐसे में भैंस की मौत पर सुभाष और उनके परिवार वालों ने अपने प्रिय जानवर को अंतिम विदाई देने का मन बनाया। उन्होंने अपनी भैंस के लिए तेरहवीं का आयोजन कराया।
इसके अलावा उन्होंने भैंस के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों ने फूल माला चढ़ाकर भैंस की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मालूम हो कि सुभाष पेशे से किसान हैं। वह अपनी भैंस को अच्छे मन से विदाई देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ढोल नगाड़े भी बजावाएं। साथ ही हलवाई से पकवान बनवाकर पूरे गांव वालों को भोज कराया। इस अनोखे किस्म की पैरवी की चर्चा स्थानीय स्तर के अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है।

Hindi News / Ajab Gajab / भैंस की मौत पर शख्स ने कराया तेरहवीं का आयोजन, पूरे गांव को खिलाया खाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.