सिर पर बदमाशों ने किया था जानलेवा वार, होश में आया तो पूरी तरह से बदल चुकी थी इस शख्स की ज़िंदगी
यूके के नॉर्थ वेल्स में हुई इस घटना के बाद ओज़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ओज़ी के मालिक ने अपने कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया साइट फेसबुक ( Facebook ) पर शेयर की है। इस फोटो पर उसने कैप्शन दिया है ‘यह दिन मुझे महंगा पड़ गया है।’
href="https://www.patrika.com/hot-on-web/swiss-woman-looking-for-her-biological-mother-in-sri-lanka-4520281/" target="_blank" rel="noopener">श्रीलंकाई औरतों में अपनी मां को खोज रही है ये महिला, एक बर्थ सर्टिफिकेट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, खाने की तलाश में ओज़ी ने जब यह लिफाफा देखा तो उसने उसे ही अपना निवाला बना लिया। जब मालिक को पता चला तो वह ओज़ी को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गए। इलाज के दौरान उसके पेट में मौजूद सारे नोटों को वोमिट के जरिए बाहर निकाला गया। बता दें कि ओज़ी के पैसे निगल जाने पर उसके मालिक को 160 पाउंड का चूना तो लगा ही साथ ही उसके इलाज में करीब 130 पाउंड यानी करीब 11 हज़ार रुपए और खर्च हुए।