महिला का नाम विंटर म्राज है। उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में बताया कि उनके शरीर में लगे एक चिप की मदद से वह अपने घर के दरवाजे खोलती हैं। जबकि दूसरी चिप का इस्तेमाल वह बिजनेस कार्ड की तरह करती हैं। इतना ही नहीं, उनके हाथ की अंगुलियों में मैग्नेट और एक बाजू में दो फ्लश लाइट भी इम्प्लांट हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद जिंदगी को आसान बनाना है।
विंटर म्राज ने यह भी बताया कि उनका एक बार एक्सिडेंट हो गया था। हादसे में उनकी गर्दन, घुटने और एड़ियों में गंभीर चोट आई थीं। इस दौरान उनकी कई सर्जरी हुईं। उनके एक घुटने का कैप 3डी प्रिंटेड है। वर्षों की सर्जरी के बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना वह जिंदगी को आसान बनाया जाए। इसके लिए उनके एक पड़ोसी ने उन्हे चिप इमप्लांट कराने का सुझाव दिया था। विंटर म्राज के शरीर में लगे चिप सिक्युरिटी कार्ड का भी काम करती है। महिला के फिंगरटिप्स में भी मैग्नेट इम्प्लांट किए गए हैं। इससे विंटर म्राज को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का एहसास होता है, जो उन्हें वायर छूने से दूर रखती है।