scriptगरीबों के नहीं बन रहे बीपीएल कार्ड | The poor are not the BPL card | Patrika News
विदिशा

गरीबों के नहीं बन रहे बीपीएल कार्ड

गरीबी
रेखा के कार्ड बनवाने के लिए कई पात्र तहसील, जनपद व नगर पालिका के चक्कर लगाने
मजबूर हो रहे हैं

विदिशाAug 25, 2015 / 11:15 pm

शंकर शर्मा

Vidisha photo

Vidisha photo

विदिशा/गंजबासौदा। गरीबी रेखा के कार्ड बनवाने के लिए कई पात्र तहसील, जनपद व नगर पालिका के चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। नियमों का हवाला देकर उन्हे आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है।


ऎसा ही एक मामला मंगलवार को तहसील में देखने को मिला। नेत्रहीन महिला किटीबाई ने तहसील में आवेदन देकर गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाए जाने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसका पति मजदूरी करता है। परिवार का पालन पोषण तक नहीं हो पा रहा है। पिछले पांच साल से अधिकारियों से मांग कर रहे हैं लेकिन गरीबी रेखा का कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।

अमीरों के बने हैं कार्ड
अभियान के तहत कई पात्र गरीबों के राशनकार्ड निरस्त कर दिए गए। जबकि सूक्ष्मता से जांच की जाए तो शहर सहित ग्रामीण अंचल में कई दबंग व अमीर लोगों के राशनकार्ड बने हुए हैं। जो योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

Hindi News / Vidisha / गरीबों के नहीं बन रहे बीपीएल कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो