विदिशा/गंजबासौदा। गरीबी
रेखा के कार्ड बनवाने के लिए कई पात्र तहसील, जनपद व नगर पालिका के चक्कर लगाने
मजबूर हो रहे हैं। नियमों का हवाला देकर उन्हे आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता
है।
ऎसा ही एक मामला मंगलवार को तहसील में देखने को मिला। नेत्रहीन
महिला किटीबाई ने तहसील में आवेदन देकर गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाए जाने की मांग
की है। महिला का कहना है कि उसका पति मजदूरी करता है। परिवार का पालन पोषण तक नहीं
हो पा रहा है। पिछले पांच साल से अधिकारियों से मांग कर रहे हैं लेकिन गरीबी रेखा
का कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।
अमीरों के बने हैं कार्ड
अभियान के तहत कई
पात्र गरीबों के राशनकार्ड निरस्त कर दिए गए। जबकि सूक्ष्मता से जांच की जाए तो शहर
सहित ग्रामीण अंचल में कई दबंग व अमीर लोगों के राशनकार्ड बने हुए हैं। जो योजनाओं
का लाभ ले रहे हैं।
Hindi News / Vidisha / गरीबों के नहीं बन रहे बीपीएल कार्ड