आपकी किचन में ही मौजूद हैं ये 10 मेटाबॉलिज्म बूस्टर्स चीजें
Including beetroot in the diet चुकंदर को के डाइट में शामिल
चुकंदर की बात करें तो ये भी वजन को कम करने में बहुत ही ज्यादा असरदार होता है, इसके सेवन से आपका वेट कंट्रोल में रहता है,वहीं इसके सेवन से आपके खून में भी बढ़ोतरी होती है। चुकंदर में एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, वहीं चुकंदर के जूस का यदि आप सेवन करते हैं तो ये शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसलिए आप चुकंदर का सेवन तो करें हीं वहीं आप इसके जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
मशरुम की बात करें तो आमतौर पर लोग इसका सेवन बहुत ही कम करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मशरुम का यदि आप रोजाना सेवन करते हैं तो ये वेट कंट्रोल में बहुत ही ज्यादा असरदार होता है, इसमें कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है वहीं फाइबर की मात्रा भरपूर होती है। ये वजन घटाने में असरदार होता है, वहीं इसका सेवन वेट को कंट्रोल करता है साथ ही साथ इम्युनिटी को भी बूस्ट करता है।
इस सब्जी के छिलके से आएगा चेहरे पर निखार, इस तरह करें प्रयोग
Eating broccoli ब्रोकली का सेवन
ब्रोकली की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है, वहीं इनमें कैलोरी की मात्रा बहुत ही कम होती है, साथ ही साथ इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको ब्रोकली का सेवन जरूर करना चाहिए। ब्रोकली में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो आपके वेट को कंट्रोल में रखता है वहीं आपका पेट में जमी चर्बी भी कम होती जाती है। Include brown rice in the diet ब्राउन राइस को करें डाइट में शामिल
यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो ब्राउन राइस का सेवन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इसमें कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है, वहीं कार्ब्स की मात्रा भी कम होती है और फायदों कि बात करें तो ब्राउन रिक फाइबर से भरपूर होता है। फाइबर युक्त चीजें वेट को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है और इसके सेवन से आप स्वस्थ भी बने रहते हैं।
जल्दी वेट बढ़ाना चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें इन सुपरफूड्स को
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।