scriptवजन कम करने के लिए कद्दू का सेवन करें, मिलेंगें ढेरों फायदे | Lose weight with pumpkin, without going to the gym | Patrika News
वेट लॉस

वजन कम करने के लिए कद्दू का सेवन करें, मिलेंगें ढेरों फायदे

Health benefits of pumpkin for weight loss : वजन का तेजी से बढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। वजन का बढ़ना सिर्फ बॉडी के शेप को नहीं खराब करता है बल्कि अन्य बीमारियां भी साथ लेकर आता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगें कि कैसे कद्दू का सेवन वजन को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है।

Nov 28, 2023 / 11:07 am

Manoj Kumar

pumpkin-in-diet-to-lose-wei.jpg

Health benefits of pumpkin for weight loss

Health benefits of pumpkin for weight loss : वजन का तेजी से बढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। वजन का बढ़ना सिर्फ बॉडी के शेप को नहीं खराब करता है बल्कि अन्य बीमारियां भी साथ लेकर आता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगें कि कैसे कद्दू का सेवन वजन (Include pumpkin in diet to lose weight ) को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है।

वेट का बढ़ना सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। वजन के बढ़ने से न केवल आपके बॉडी का शेप खराब होता है बल्कि साथ ही साथ ये अनेकों बीमारियों को भी बुलावा देता है। वजन के बढ़ने से डायबिटीज, शुगर, हाइपरटेंशन जैसी अनेकों बीमारी का खतरा भी दो गुना बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आप बढे हुए वजन को कंट्रोल करने कि सोंच रहे हैं तो डाइट के ऊपर स्पेशल ध्यान देने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें

दांत में कीड़ा लगने कि समस्या से हैं परेशान तो आज से ही शुरू कर दें ये आसान से उपाय



अच्छी लाइफस्टाइल और डाइट आपके बढे हुए वजन को कम करने में मददगार हो सकती है। कोशिश करें कि ऐसे फूड्स का सेवन करें जिसमें कि फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वहीं यदि कद्दू को आप अपनी रोजाना (Health benefits of pumpkin for weight loss) कि डाइट में शामिल करते हैं तो इससे अनेकों लाभ मिल सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि कद्दू के सेवन से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में।

Pumpkin fruit helps in weight loss वेट लॉस में मदद करता है कद्दू का फल
यदि आप अपने वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं तो ऐसे में कद्दू का सेवन आपको बहुत ही सारे फायदे पंहुचा सकता है। कद्दू फैट बर्न करने में मददगार होता है। साथ ही साथ ये फाइबर, विटामिन एवं मिनरल्स से भी भरपूर होता है। कद्दू से होने वाले और फायदों कि बात करें इसमें कैलोरी की बहुत ही कम मात्रा पाई जाती है। कैलोरी की कम मात्रा होने के कारण ये आपके वजन को बढ़ने नहीं देता है। कद्दू का सेवन केवल आपके वजन को कम करने में ही मदद नहीं करता है बल्कि ये कब्ज, अपच और अनेकों पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में भी सहायक होता है। इसलिए आपको इसे अपनी रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Benefits of Almonds: रोज सुबह खाली पेट खाएं 5 भीगे बादाम, जानिए बादाम खाने का सही तरीका और कितना खाएं



Benefits of consuming pumpkin तो चलिए जानते हैं कि कद्दू के सेवन से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में।

Pumpkin fruit helps in weight loss वेट लॉस में मदद करता है कद्दू का फल
यदि आप अपने वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं तो ऐसे में कद्दू का सेवन आपको बहुत ही सारे फायदे पंहुचा सकता है। कद्दू फैट बर्न करने में मददगार होता है। साथ ही साथ ये फाइबर, विटामिन एवं मिनरल्स से भी भरपूर होता है। कद्दू से होने वाले और फायदों कि बात करें इसमें कैलोरी की बहुत ही कम मात्रा पाई जाती है। कैलोरी की कम मात्रा होने के कारण ये आपके वजन को बढ़ने नहीं देता है। कद्दू का सेवन केवल आपके वजन को कम करने में ही मदद नहीं करता है बल्कि ये कब्ज, अपच और अनेकों पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में भी सहायक होता है। इसलिए आपको इसे अपनी रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Weight Loss Tips: डाइटिंग किए बिना भी कम हो सकता है वजन , अपना सकते हैं इन टिप्स को



अब जानिए कि कद्दू के सेवन से शरीर को और कौन-कौन से लाभ मिल सकते हैं-
Helps in keeping digestion healthy पाचन को स्वस्थ रखने में करता है मदद
कद्दू के सेवन से आपका पाचन काफी हद तक स्वस्थ रहता है। इसमें फाइबर, मिनरल्स और विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं। ये बोवेल हेल्थ के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। यदि आप पाचन से जुड़ी दिक्कतों से परेशान रहते हैं जैसे कि कब्ज, गैस की समस्या, अपच आदि तो इसका सेवन आपको फायदा पहुंचाने में बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है। आप इसको अपनी डाइट में सब्जी, इसकी बर्फी की तरह भी शामिल कर सकते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में इसको पेठा के रूप में भी खाया जाता है। इसलिए पाचन को दुरुस्त करने के लिए आप कद्दू को अपनी रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें

High Cholesterol : फूड्स जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते है और जिन्हे हमे खाने से बचना चाहिए



For eye health आंखों की सेहत के लिए
कद्दू से होने वाले फायदों की बात करें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे अनेकों तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे होते हैं। ये फ्री रेडिकल्स से लड़कर आपकी आंखों को स्वस्थ बना के रखने में मदद करते हैं। आंखों की सेहत के लिए कद्दू का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। यदि आप आंखों की रोशनी को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में कद्दू का सेवन आपको फायदा पंहुचा सकता है। इसलिए यदि आप आंखों को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो इसको सब्जी के रूप में अपनी रोज की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पीरियड्स के पहले ही दिन अगर होता है असहनीय दर्द, तो जान लीजिए दर्द कम करने का इलाज



It is beneficial for heart health हार्ट की सेहत के लिए है होता है फायदेमंद
कद्दू में मैग्नीशियम नामक तत्व पाए जाते हैं। ये दिल की सेहत को स्वस्थ रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार होते हैं। दिल की स्वास्थ्य के लिए के लिए कद्दू का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है और दिल के रोगों को रोकने में सहायता करता है। ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने, वहीं साथ ही साथ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित करने और आपकी धमनियों को स्वस्थ रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार होता है। हार्ट की सेहत के लिए आप कद्दू को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Best Exercise for an Apple Shaped Body : आप भी अपने बेडौल शरीर को करना चाहते हैं शेप में तो ये आसान तरीके आ सकते हैं काम



डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News/ Health / Weight Loss / वजन कम करने के लिए कद्दू का सेवन करें, मिलेंगें ढेरों फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो