scriptHigh speed internet कनेक्शन बढ़ा रहा है मोटापा, चौंकाने वाला खुलासा | High-speed internet connection is increasing obesity, shocking revelation | Patrika News
वेट लॉस

High speed internet कनेक्शन बढ़ा रहा है मोटापा, चौंकाने वाला खुलासा

High-speed internet and obesity : एक नए शोध में हाई-स्पीड इंटरनेट (High speed internet) के चलते ऑस्ट्रेलिया में मोटापे (Obesity) की बढ़ती दर का सीधा संबंध बताया गया है।

जयपुरNov 12, 2024 / 10:28 am

Manoj Kumar

High speed internet connection is increasing obesity

High speed internet connection is increasing obesity

High speed internet and obesity : नई रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि तेज इंटरनेट (High speed internet) की उपलब्धता और ऑनलाइन गतिविधियों का बढ़ता प्रभाव ऑस्ट्रेलिया में मोटापे (Obesity) के बढ़ते मामलों से जुड़ा हुआ है। यह अध्ययन सोमवार को प्रकाशित किया गया, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर समय बिताने जैसी इंटरनेट गतिविधियों को मोटापे (Obesity) के बढ़ते रुझान का कारण बताया गया है।

High speed internet connection is increasing obesity : मोटापा और इंटरनेट की कड़ी

मेलबर्न की मोनाश यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ शोधकर्ता क्लॉस एकरमैन के अनुसार, “तेज इंटरनेट कनेक्शन (High speed internet) तक पहुँच से लोगों के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि मानकों को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है।”
इस रिसर्च को मोनाश यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, और RMIT यूनिवर्सिटी की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2006-2019 की अवधि के हाउसहोल्ड, इनकम एंड लेबर डायनेमिक्स इन ऑस्ट्रेलिया (HILDA) सर्वे के डेटा का विश्लेषण किया ताकि हाई-स्पीड इंटरनेट (High speed internet) और मोटापे (Obesity) के बीच संबंधों की जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें : Melt Away the Belly Fat : पेट की चर्बी को जला देंगे ये 5 ड्रिंक, जान लीजिए पीने का सही तरीका और समय

नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क के बढ़ते उपयोग का प्रभाव

अध्ययन के मुताबिक, नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क (NBN) की उपयोग दर में 1% की वृद्धि से मोटापे (Obesity) की दर में भी वृद्धि पाई गई। Xinhua न्यूज एजेंसी ने बताया कि NBN के बढ़ते उपयोग के कारण लोग अधिकतर समय गतिहीन रहते हैं, जो मोटापे का कारण बनता है।
क्लॉस एकरमैन के अनुसार, हाई-स्पीड इंटरनेट (High speed internet) गतिविधियों के दौरान अक्सर लोग स्नैक्स का सेवन करते हैं, जिससे मोटापे (Obesity) की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा, इंटरनेट ने वस्त्र और सेवाओं की आसान पहुँच को संभव बना दिया है, जिससे लोगों को शारीरिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता कम हो जाती है। अब लोग दोस्तों और परिवार से भी मिलना कम कर रहे हैं, जिससे समाजिक सक्रियता में भी कमी आई है।

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते मोटापे के आंकड़े Obesity rates on the rise in Australia

ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (ABS) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के 65.8% वयस्क या तो अधिक वजन वाले या मोटापे (Obesity) से ग्रस्त थे, जो 2012 में 62.8% था। 2022 में ऑस्ट्रेलियाई संघीय सरकार द्वारा प्रस्तुत नेशनल ओबेसिटी स्ट्रेटेजी में बताया गया कि 2018 में मोटापे का बोझ ऑस्ट्रेलियाई समुदाय पर 11.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर ($7.7 बिलियन) का था।
यह भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने 32 किलो वजन कैसे घटाया: सरल टिप्स फॉलो करें

ऑनलाइन गतिविधियों में संतुलन और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना इस बढ़ती समस्या का समाधान हो सकता है, ताकि ऑस्ट्रेलिया में मोटापे (Obesity) की बढ़ती दर को नियंत्रित किया जा सके।

Hindi News / Health / Weight Loss / High speed internet कनेक्शन बढ़ा रहा है मोटापा, चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो