script7 गायों और 2 भैसों की मौत पर बढ़ा टेंशन, कार्रवाई की मांग पर अड़े हिंदू संगठन, जानें मवेशियों के मरने का कारण | Tension increase over 7 cows 2 buffaloes death by electric current Hindu organization adamant on demanding action MP News | Patrika News
विदिशा

7 गायों और 2 भैसों की मौत पर बढ़ा टेंशन, कार्रवाई की मांग पर अड़े हिंदू संगठन, जानें मवेशियों के मरने का कारण

MP News : जिस विद्युत पोल को बिजली कंपनी ने सालों पहले बंद करने का दावा किया था, उसी से बिजली सप्लाई जारी थी। इसी पोल का तार टूट कर नीचे गिर गया और करंट की चपेट में आने 7 गायों के साथ साथ 2 भैंसों की मौत हो गई।

विदिशाAug 09, 2024 / 10:11 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बालाजी एनक्लेव सिटी में चोरी से बिजली इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। जिस विद्युत पोल को बिजली कंपनी ने सालों पहले बंद करने का दावा किया था। उसी विद्युत पोल से बिजली की सप्लाई जा रही थी। जिसका तार टूट कर नीचे गिर गया और करंट की चपेट में आने 7 गायों और 2 भैंसों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठन के कार्याकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ जल्द जल्द कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्रीय पार्षद दीपक कुशवाहा ने प्रत्यक्ष रूप से इस मामले में कॉलोनाइजर बालाजी बिल्डर्स की बालाजी एनक्लेव सिटी में इसी विद्युत तार और पोल की मदद से बिजली चोरी करने के आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- Cholera Alert : यहां तेजी से फैल रहा हैजा, तीन दिन में 35 मरीज सामने आए, 1 की मौत, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

जांच में जुटा विभाग

MP News
इधर, घटना की जानकारी मिलते बिजली कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। पार्षद, हिंदूवादी संगठन और बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने पंचनामा तैयार कर इस मामले में कार्रवाई मांग की है। वहीं गाय और भैंसों की मौत पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Vidisha / 7 गायों और 2 भैसों की मौत पर बढ़ा टेंशन, कार्रवाई की मांग पर अड़े हिंदू संगठन, जानें मवेशियों के मरने का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो