scriptVidisha Nagar palika से एक हजार कोरे राशनकार्ड गायब, फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए कार्ड, नपाकर्मियों के racket की आशंका | One thousand blank ration cards missing from NAPA, cards issued with f | Patrika News
विदिशा

Vidisha Nagar palika से एक हजार कोरे राशनकार्ड गायब, फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए कार्ड, नपाकर्मियों के racket की आशंका

मामला संज्ञान में आते ही नपा में हड़कंप, दस्तावेज किए सील

विदिशाApr 03, 2022 / 04:37 am

Bhupendra malviya

नपा से एक हजार कोरे राशनकार्ड गायब, फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए कार्ड, नपाकर्मियों के रैकेट की आशंका

नपा से एक हजार कोरे राशनकार्ड गायब, फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए कार्ड, नपाकर्मियों के रैकेट की आशंका

विदिशा. नगरपालिका में गरीबी रेखा के फर्जी राशन कॉर्ड बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। कुछ फर्जी हस्ताक्षर वाजे राशनकार्ड जब सामने आए तो पोल खुली और नपा में हड़कंप मच गया। सूचना एसडीएम के पास भी पहुंची और आनन फानन में राशनकार्ड संबंधी सारे दस्तावेज सील कर दिए गए। शाखा के सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। कुछ कर्मचारी शंका के घेरे में हैं। बड़ी बात यह भी है कि नपा में रखे गरीबी रेखा के करीब १ हजार कोरे राशनकार्ड गायब हैं। संभव है कि इनमें से कई राशनकार्ड भी इसी फर्जी तरह से जारी कर दिए हों। सीएमओ भी शंका जाहिर कर रहे हैं कि इस मामले में कोई रैकेट कार्य कर रहा है। यह अलग बात है कि सीएमओ की नाक के नीचे इतना बड़ा कारनामा होता रहा और उन्हें खबर तक नहीं लगी। अब इसकी जांच और कार्रवाई की बात कही जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक दो व्यक्ति राशन कार्ड लेकर नपा में आए थे। यह व्यक्ति ऑपरेटर से राशन कार्डों को ऑनलाइन कराना चाह रहे थे। जब यह कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए जब ऑपरेटर ने इनकी फाइलें तलाशीं तो इनकी फाइलें नहीं मिलीं। बाद में पड़ताल हुई और इन राशन कॉर्डों को फर्जी होना पाया गया। इन कार्डों में लगी एसडीएम की सील-हस्ताक्षर, खाद्य विभाग की सील अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए हैं। इन कार्डों को जब्त कर लिया गया है। सूचना पर सीएमओ सिंह शाखा में पहुंचे और इस शाखा की सभी आलमारियों को सील कर दिया गया है।
कर्मचारियों को दिए गए नोटिस
सीएमओ सिंह ने बताया कि इस मामले में इस शाखा के कर्मचारी भारतसिंह, लक्ष्मी, मीना जैन, सूर्यकांत की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। शाखा के सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। मामले में जांच कराई जाएगी जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी साथ ही जिन लोगों ने इस तरह के फर्जी राशन कार्ड बनवाए हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने इस शाखा के सभी कर्मचारियों को बदले जाने की बात कही।
कई माह से चल रहा था फर्जी कार्ड बनाने का गोरखधंधा
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी राशन कॉर्ड बनाने का यह गोरखधंधा पिछले कई माह से चल रहा था और इन माहों में सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड बनने की आशंका जताई जा रही है। पिछले दो दिन पूर्व नपा कार्यालय की राशन कार्ड शाखा में कर्मचारियों के बीच आपस में विवाद होने की बात भी सामने आई है।
——————

Hindi News / Vidisha / Vidisha Nagar palika से एक हजार कोरे राशनकार्ड गायब, फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए कार्ड, नपाकर्मियों के racket की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो