scriptचाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला लाखों रुपए का ग्रीन कीलबैक सांप, देखकर दंग रह गए लोग | kil back snack, yellow snake, vidisha madhya pradesh | Patrika News
विदिशा

चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला लाखों रुपए का ग्रीन कीलबैक सांप, देखकर दंग रह गए लोग

चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला कील बैक स्नैक, पीला सांप.

विदिशाOct 27, 2022 / 09:31 am

Subodh Tripathi

चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला लाखों रुपए का कील बैक पीला सांप, देखकर दंग रह गए लोग

चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला लाखों रुपए का कील बैक पीला सांप, देखकर दंग रह गए लोग

विदिशा. चाय-नाश्ते की दुकान पर अचानक पीला सांप सामने आया, तो लोग देखकर हैरान रह गए, क्योंकि ऐसा सांप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था, ये दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, सांप का रंग पीला और वह काफी चिकना था, बताया जा रहा है कि इस प्रजाति के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत होती है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में विवेकानंद चौराहे के पास एक चाय-नाश्ते की दुकान में दुर्लभ पीले रंग का सांप मिला। दुकानदार ने सर्प विशेषज्ञ फिरोज खान और शानू रैकवार को बुलाया गया। उन्होंने पहुंचते ही पीले रंग के करीब ढाई फीट लंबे दुर्लभ सांप का रेस्क्यू किया। फिरोज ने बताया ये दुर्लभ कील बैक स्नैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत है, जिसका रंग हरा-पीला होता है। यह विषैला नहीं होता, लेकिन दुर्लभ होने के कारण इसे बचाना ज्यादा जरूरी है। रेस्क्यू के बाद इसे वन विभाग को सौंप देंगे या फिर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज

पहली बार मिला ऐसा सांप
ऐसा सांप शहर में पहली बार मिलने से हडक़ंप मच गया, हर कोई सांप को देखने के लिए पहुंचने लगा, हालांकि इस सांप का नाम ग्रीन कीलबैक है। लेकिन यह काफी पीले रंग सा नजर आ रहा था, ये सांप वन विभाग की चौथी अनुसूची में अंकित है। बताया जा रहा है कि ये सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन ये बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और ये दुर्लभ प्रजाति का सांप है। ये सांप एशिया में पाया जाता है, लेकिन अब जंगल क्षेत्रों में भी नजर आने लगा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ey8y5

Hindi News / Vidisha / चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला लाखों रुपए का ग्रीन कीलबैक सांप, देखकर दंग रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो