आपको बता दें कि 5 मार्च मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन था। उन्होंने अपने इस खास दिन को अपनी दावेदारी के सांसद क्षेत्र विदिशा में लोगों के बीच मनाया। विदिशा में मंगलवार रात को शिवराज सिंह एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अगले दिन यानी आज भी वो विदिशा में ही रुके हैं और अलग – अलग इलाकों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वो भैरूंदा स्थित खेल मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां कुछ बच्चे पहले ही क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पूर्व सीएम खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों के बीच पहुंच गए। यही नहीं यहां उन्होंने बच्चों से बल्लेबाजी करने की इच्छा जाहिर कर दी। बच्चों ने भी मामा को खुशी खुशी अपने साथ खेलने पर सेहमति दे दी।
यह भी पढ़ें- काले चींटों से इतना परेशान आ गया परिवार कि खुद ही ढहा लिया अपना घर, अब सरकार से लगाई ये गुहार
इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बल्ला हाथ में लेकर क्रिकेट जोहर दिखाने पिच पर उतर गए। यहां क्रीज पर बल्ला थामें शिवराज ने पहली ही गेंद पर बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह भी देखने योग्य था। इसी शॉट को लगाते हुए शिवराज सिंह ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने केप्शन में लिखा- ‘अबकी बार 400 पार’।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ, नेता प्रतिपक्ष ने अपने ही पुतले को लगा दी फांसी, जानें मामला
इसी के साथ एक अन्य पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि ‘खेल जीवन की शक्ति है, ऊर्जा और उत्साह है। भैरुंदा के बेटा-बेटी खेलों की दुनिया में खूब नाम कमाएं और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध हो, यही हमारा संकल्प है।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ‘ अबकी बार 400 पार ‘ का नारा दिया है। इसके बाद से ही पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता देशभर में इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए हैं। शिवराज सिंह चौहान भी इसी मिशन के लिए काम करने का दावा कर चुके हैं। वहीं, टिकट मिलते ही अपनी उम्मीदवारी की लोकसभा सीट विदिशा में पूरी तरह से सकर्यी हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान पूर्व में भी विदिशा से सांसद रह चुके हैं, जिसे भाजपा की गढ़ वाली सीट माना जाता है। इस सीट से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर सुषमा स्वराज तक सांसद रह चुके हैं।