scriptDSP योगेश कुरचानिया को किया निलंबित | DSP Yogesh Kurchania suspended in mp | Patrika News
विदिशा

DSP योगेश कुरचानिया को किया निलंबित

– पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी रिपोर्ट
– लोकायुक्त अधिकारी बन बैंक मैनेजर से पैसे ऐंठने के प्रयास का मामला

विदिशाFeb 12, 2023 / 10:10 pm

दीपेश तिवारी

mp_dsp_suspended.png

विदिशा। गंजबासौदा (विदिशा) में डीएसपी योगेश कुरचानिया द्वारा लोकायुक्त डीएसपी बनकर एक बैंक के प्रबंधक से रुपये मांगने के चलते पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध जांच भी शुरू की गई है। इस मामले संलिप्तता पाए जाने पर बासौदा थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित डीएसपी का नाम भी जोड़ दिया गया है।

ज्ञात हो कि नागरिक बैंक के मैनेजर हरिओम भावसार के निवास पर 10 फरवरी को तीन लोगों के द्वारा खुद को लोकायुक्त के अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने की कोशिश की गई थी। जिसमें से दो आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले के तीसरे आरोपी के रूप में डीएसपी योगेश कुरचानिया की पहचान हुई है, और देहात पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि योगेश कुरचानिया को आरोपी बनाने के बाद उनके आरोपी होने की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी गई। जिससे पुलिस मुख्यालय उन पर कार्रवाई कर सके।

पुलिस ने आरोपी रामेश्वर प्रसाद मालवीय व निकित शर्मा के मेमो, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन सहित कई अन्य पहलुओं पर जांच कर योगेश कुरचानिया को आरोपी बनाया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव का कहना है कि डीएसपी योगेश कुरचानिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भी भेजी गई है। जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई है।

वहीं इससे पहले एक अन्य मामले में मुरैना में पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लेटलतीफ आने पर पुलिस उप निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तीन को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपने समक्ष रहकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी ने कल सिविल लाइन थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप निरीक्षक मनोज यादव ड्यूटी से नदारत पाए गए और एक आरक्षक गन्दी वर्दी पहने हुए मिला, जिससे दोनों पुलिस कर्मियों को बागरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित नहीं मिले और उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं।

इधर, पुलिस ने दबोचे जिलाबदर के दो आरोपी, भेजा जेल
वहीं एक अन्य मामले में गुना जिले में कॉम्बिंग गश्त में कोतवाली पुलिस दो जिलाबदर के आरोपी पकड़े गए। जिन्हें रासुका लगाकर जेल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार गुना पुलिस ने 11-12 फरवरी की रात को जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग पार्टियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई।

इस दौरान गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना पर जिला बदर वसीम उल्ला उर्फ करिया पठान निवासी तलैया मोहल्ला एवं गोलू उर्फ गुल्ला नामदेव निवासी तलैया मोहल्ला पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी जिलाबदर अवधि में घर पर पाए जाने पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

https://youtu.be/KXjVlaFs9nU

Hindi News / Vidisha / DSP योगेश कुरचानिया को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो